पिछले 4 वर्षों में कुटलैहड़ में 6556 परिवारों को प्रदान की सामाजिक सुरक्षा पेंशनः कंवर

by

वीरेंद्र कंवर ने समलाड़ा, जसाणा, लखरूंह, हथलौण, जंडूर, दनोह, हटली व हटली पटियालां में की संपर्क से समर्थन यात्रा
ऊना, 3 फरवरीः ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि जय राम सरकार सामाजिक सरोकार के लिए बेहद संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है। कंवर ने संपर्क से समर्थन यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में कहा कि सामाजिक सरोकार को प्राथमिकता देते हुए प्रदेश मंत्रिमंडल की पहली ही बैठक में वृद्धावस्था पेंशन की आयु सीमा 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष की, जिससे 3 लाख से अधिक लोगों को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाया गया है। उन्होंने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश में 7 लाख से अधिक पात्र व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। कंवर ने कहा कि महिलाओं के लिए पेंशन की आयु को घटाकर 65 वर्ष कर दिया गया है।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कुटलैहड़ विस क्षेत्र में पिछले चार वर्षों में 6,556 पात्र व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की गई है तथा 21.83 करोड़ रुपए पेंशन के रूप में वितरित किए जा रहे हैं। वहीं गृहिणी सुविधा योजना के तहत 4036 परिवारों को फ्री रसोई गैस के कनेक्शन प्रदान किए गए हैं, जबकि उज्ज्वला योजना के तहत 3345 परिवारों को निशुल्क रसोई गैस के कनेक्शन दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत तथा हिमकेयर योजना के तहत एक परिवार के 5 लाख रुपए तक इलाज का खर्च सरकार उठाती है। कुटलैहड़ में आयुष्मान भारत के तहत 6414 तथा हिमकेयर के तहत 5757 परिवारों का पंजीकरण किया गया है। साथ ही बीमारी से बिस्तर पर लाचार पड़े व्यक्तियों को सहारा योजना के तहत प्रति माह 3 हजार रुपए की आर्थिक सहायता भी दी जा रही है। कुटलैहड़ में 135 ऐसे व्यक्तियों को सहारा योजना के तहत आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। कंवर ने कहा कि पहली बार सरकार ने इस स्तर पर जाकर गरीब व्यक्ति के बारे में सोचा और उसके कल्याण के लिए योजनाएं बनाकर सफलतापूर्वक उन्हें धरातल पर उतारा है। उन्होंने सभी पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि जसाणा ग्राम पंचायत में पिछले चार वर्षों के दौरान 2.70 करोड़ रुपए के विकास कार्य पंचायत के माध्यम से करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि आसरी गुफा के पास पंचवटी पार्क का निर्माण किया जा रहा है, जिसका लोकार्पण अप्रैल के महीने में किया जाएगा। कंवर ने कहा कि समलाड़ा में 50 हजार लीटर क्षमता का पानी का टैंक बना कर तैयार कर दिया गया है और विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस टैंक से जल्द से जल्द स्थानीय निवासियों को पानी के कनेक्शन प्रदान किए जाएं, ताकि पानी की समस्या का समाधान हो सके। उन्होंने समलाड़ा में बैडमिंटन कोर्ट के साथ-साथ आंगनबाड़ी व महिला मंडल का अच्छा भवन बनाने का आश्वासन देते हुए पंचायत को इनका एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने हथलौण में भी महिला मंडल भवन के निर्माण के लिए उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
91 लाख रुपए के शिलान्यास व उद्घाटन किए
संपर्क से समर्थन यात्रा के दौरान ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने 91 लाख रुपए के शिलान्यास व उद्घाटन किए। उन्होंने समलाड़ा में 5 लाख रुपए की लागत से बनने वाले लिंक रोड़, 29.43 लाख से हटली में नाले की चैनलाइजेशन, 23.46 लाख से हरिजन बस्ती जंडूर के संपर्क मार्ग, 4.96 लाख से बनने वाले संपर्क मार्ग हथलौण, 4.50 लाख से लिंक रोड़ मरोट राजपूतां, 4 लाख से बनने वाले संपर्क मार्ग हटली पटियालां, 4.90 लाख से बनने वाले लिंक रोड़ रिट सतरूखा, 2.95 लाख से बनने वाले जंडूर संपर्क मार्ग, 10 लाख रुपए से संपर्क मार्ग हटली सुल्तानु का शिलान्यास किया। उन्होंने लखरूंह में 2 लाख रुपए की लागत से बने दादा-दादी पुस्तकालय का लोकापर्ण भी किया।
खराब मौसम के बावजदू भारी संख्या में उमड़े लोग
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर की संपर्क से समर्थन यात्रा के छठे दिन खराब मौसम के बावजूद भारी संख्या में लोग उनसे मिलने पहुंचे। वीरेंद्र कंवर ने समलाड़ा, जसाणा, लखरूंह, हथलौण, जंडूर, दनोह, हटली व हटली पटियालां की यात्रा की। उनकी यात्रा को भरपूर जन समर्थन मिल रहा है। इस अवसर पर भाजपा एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष सूरम सिंह, मदन राणा, अनीता राणा, सुरेंद्र हटली सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

सतपाल रायजादा 10 मई को हमीरपुर से भरेंगे नामांकन : कंगना रनौत 14 मई को और 9 मई को विक्रमादित्य सिंह को भरेंगे नामांकन

हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव के लिए मतदान होने हैं। यहां सभी चार लोकसभा सीट पर चुनाव के साथ छह विधानसभा क्षेत्र में भी उपचुनाव होना है। यहां...
article-image
हिमाचल प्रदेश

दो दिवसीय सौर ऊर्जा मेले का एडीसी ने किया शुभारंभ, घरों में सौर ऊर्जा संयंत्र लागवाने से घरों में बिजली के बिलों में कमी आएगी

ऊना: अतिरिक्त उपायुक्त ऊना डॉ. अमित कुमार शर्मा ने आज एमसी पार्क ऊना में दो दिवसीय सौर ऊर्जा मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर एडीसी ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में उपलब्ध...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हाथ-पैर जोड़ने पर भी नहीं हो रहे जनहित के काम : कांग्रेस प्रदेश सचिव जितेंद्र ठाकुर ने अस्तीफा देने के बाद लगाए बड़े आरोप

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार और संगठन में सबकुछ ठीक से नहीं चल रहा है। इस बात का खुलासा कांग्रेस प्रदेश सचिव जितेंद्र ठाकुर द्वारा अस्तीफा देने के बाद लगाए...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हर महीनें क़र्ज़ लेना नहीं भूलती है सरकार : विकास का कोई काम नज़र नहीं आता, सिर्फ़ हर जगह असंतोष और निराशा का है माहौल – जयराम ठाकुर

भवन निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय सराहनीय, पूर्व सरकार में हमने की थी पैरवी सरकार कह रही है कि ओपीएस दे दिया तो सड़कों पर क्यों हैं कर्मचारी एएम नाथ। शिमला : ...
Translate »
error: Content is protected !!