एएम नाथ । बंगाणा : हमीरपुर जिले के उपमंडल बंगाणा के अंतर्गत सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई जब गोबिंद सागर झील के लठयाणी घाट पर एक अधेड़ व्यक्ति का शव पानी में तैरता हुआ मिला उसी दिन सुबह मृतक के पिता का शव सकरोहा कमरे में पाया गया था। इस दोहरी त्रासदी ने क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
स्थानीय लोगों ने जब झील में एक शव को तैरते देखा तो तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रोहित चौधरी टीम सहित मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। प्रारंभिक जांच में पता चला कि शव की पहचान अशोक कुमार, पुत्र मौजी राम, गांव सकरोहा, तहसील ढटवाल, जिला हमीरपुर के रूप में हुई है।
इस बात की पुष्टि थाना बंगाणा के प्रभारी रोहित चौधरी के साथ-साथ बड़सर के डीएसपी लालमन शर्मा ने भी की है। पुलिस के अनुसार शव पहचान जेब में मिले दस्तावेज से हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों पर स्पष्टता आएगी।
गौरतलब है कि इससे पहले सुबह अशोक कुमार के पिता मौजी राम का शव उनके कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। एक ही दिन में पिता-पुत्र की इस प्रकार की मृत्यु ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। पुलिस ने दोनों मामलों को जोड़कर गहराई से जांच शुरू कर दी है।