सैला खुर्द (गढ़शंकर) – इलाके में दिन प्रतिदिन लूटेरों का आतंक बढ़ रहा है वह जब चाहे लोगों को अपनी लूट का शिकार बना रहे हैं और पुलिस प्रशासन मात्र जांच चल रही है कह कर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। बुधवार को देर शाम सवा सात बजे सैला खुर्द अनाज मंडी में उस वक्त दहशत फैल गई जब ढिलो सीड स्टोर पर बाइक पर सवार होकर आए आठ नकाबपोश लूटेरों ने पिस्तौल दिखाकर दो लोगों से साढ़े सात हजार रुपये और दो मोबाइल फोन लूट लिए, विरोध करने पर लूटेरों ने दो लोगों को तेजधार हथियारों से घायल कर दिया। सीड स्टोर पर काम करने वाले बलवीर सिंह, परमजीत सिंह व विकास कुमार ने बताया कि वह दुकान पर बैठे थे इस दौरान 7-8 हथियारबंद युवक दुकान के अंदर आ गए उनके हाथों में पिस्तौल व तेजधार हथियार थे ने आते ही हमला बोल दिया और उन्हें घायल कर दो मोबाइल फोन, विकास से पांच हजार रुपये व बलवीर सिंह से अढ़ाई हजार रुपये छीनकर पद्दी सूरा सिंह गांव की ओर अपनी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। इस घटना में बलवीर सिंह, परमजीत सिंह व विकास लुटेरों से भिड़ गए जिसके कारण वह घायल हो गए। उन्होंने बताया कि सभी लूटेरों के चेहरे नकाब से ढके हुए थे और उन्होंने दुकान में रखे लैपटॉप व कैश मशीन को भी तोड़ दिया।लूट की यह घटना दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। घटना की सूचना मिलने पर सैला चौकी इंचार्ज सतनाम सिंह, एसएचओ माहिलपुर ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी थी।
पिस्तौलों व तेजधार हथियारों से लैस आधा दर्जन से अधिक युवकों ने किया हमला : आढ़ती की दुकान में घुसकर साढ़े सात हजार रुपये लूटे, लैपटॉप व बॉयोमेट्रिक मशीन तोड़ी, दो को किया घायल
Nov 23, 2022