भास्कर न्यूज । गढ़शंकर । डीजीपी पंजाब के दिशा-निर्देशों के अनुसार यहां पंजाब पुलिस राज्य भर में कासो ऑपरेशन चला रही है। वहीं गढ़शंकर के गांव देनोवाल खुर्द जो नशे के लिए मशहूर है में मेजर सिंह एसपी (पीबीआई) ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन द्बारा डीएसपी गढ़शंकर परमिंदर सिंह और थाना प्रभारी गुरिंदरजीत सिंह नागरा के सहयोग से कैस्को ऑपरेशन चलाकर आज गांव में काफी घरों की जांच की गई।
इस मौके पर ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के एसपी (पीबीआई) मेजर सिंह ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री और डीजीपी के दिशा-निर्देशों के अनुसार नशे से संबंधित घरों और संदिग्ध व्यक्तियों की जांच के लिए कैस्को ऑपरेशन चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और इसके तहत नशा तस्करों की जमीनें को भी अटैच किया जा रहा है।