अपराध की रोकथाम व कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहायक सिद्ध होगा पुलिस विभाग का सुदृढ़ीकरण : कुलदीप सिंह पठानिया
एएम नाथ। चम्बा : हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने 2 जनवरी को पुलिस थाना सिंहुता व उप पुलिस अधीक्षक कार्यालय चुवाड़ी का विधिवत शुभारंभ किया।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भविष्य की चुनौतियों के मध्य नजर प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था स्थापित करना परम आवश्यक है तथा इसी के मध्य नजर समूचे प्रदेश सहित भटियात विधानसभा क्षेत्र में भी कानून व्यवस्था में सुधार करने के दृष्टिगत पुलिस विभाग को सुदृढ़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अपराध की रोकथाम व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस क्षेत्र में पुलिस विभाग का सुदृढ़ीकरण भविष्य में कारगर साबित होगा।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शीघ्र ही चुवाड़ी तथा सिंहुता में मिनी सचिवालय भवनों का निर्माण शुरू किया जाएगा ताकि इन दोनों स्थानों पर सभी विभागों के कार्यालयों को एक ही छत के नीचे स्थापित कर क्षेत्र के लोगों को लाभांवित किया जा सके। उन्होंने कहा कि जोत क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा ताकि इस क्षेत्र में लोगों को अधिक के अधिक रोजगार व स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें।
इससे पहले पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने विधानसभा अध्यक्ष का विधिवत स्वागत करते हुए सिंहुता में पुलिस चौकी को स्तरोन्नत कर पुलिस थाना बनाने तथा उपमंडल मुख्यालय चुवाड़ी में डीएसपी कार्यालय आरंभ करवाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को हिमाचली परंपरा के अनुरूप शाल व टोपी पहनाकर सम्मानित भी किया। अभिषेक यादव ने बताया कि सिंहुता पुलिस थाना के अंतर्गत इस क्षेत्र की 23 ग्राम पंचायतों की लगभग 40 हजार की आबादी है। उन्होंने बताया कि पुलिस थाना सिंहुता बनने से अब लोगों को चुनावों के दौरान अपने हथियार जमा करवाने के अलावा चरित्र प्रमाण पत्र बनाने के लिए भी अब चुवाड़ी नहीं जाना पड़ेगा बल्कि उन्हें यह सुविधा अब पुलिस थाना सिंहुता में ही उपलब्ध होगी। इसके अलावा पासपोर्ट बनवाने संबंधी प्रक्रिया के दौरान चरित्र वेरीफिकेशन का कार्य भी पुलिस थाना सिंहुता में ही होगा।

इस अवसर पर राज्य वन निगम के निदेशक कृष्ण चंद चेला, भटियात ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय कंवर, कांगड़ा सहकारी बैंक के निदेशक राज कुमार चंबयाल, ग्राम पंचायत सिंहुता के प्रधान अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवानी महेला, एसडीएम भटियात पारस अग्रवाल, डीएफओ डलहौजी रजनीश महाजन, डीएसपी चुवाड़ी योग राज चंदेल, अधीशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग नरेन्द्र चौधरी, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग राकेश ठाकुर, अधिशासी अभियंता एचपीएससीबीएल पंकज राठौर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय क्षेत्र वासी उपस्थित थे।