पुलिस ने नाइजीरियन सहित 6 लोगों को दबोचा

by

अमृतसर। दिल्ली से नशे का नेटवर्क चलाने वाले नाइजीरियन नागरिक सहित छह आरोपितों को सीआईए स्टाफ ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से एक किलो हेरोइन, 112 ग्राम कोकीन, एक पिस्तौल, 8.10 लाख की हवाला राशि बरामद कर कैंटोनमेंट थाने में केस दर्ज करवाया गया है।

सीपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पकड़े गए आरोपितों की पहचान नाइजीरिया व हाल दिल्ली स्थित महरोली निवासी कोलिनज, अमृतसर के बसंत एवेन्यू निवासी ईशप्रीत सिंह उर्फ हर्ष, बसंत एवेन्यू निवासी अखिलेश, थाना खलचियां के अधीन पड़ते गांव धूलका निवासी गुरप्रीत सिंह, थाना मजीठा के अधीन पड़ते डड्ढूपुरा निवासी रवि कुमार उर्फ जग्गू, मजीठा स्थित कत्थूनगल रोड निवसी शाम सिंह उर्फ राहुल के रूप में बताई है।

सीपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने पुलिस लाइन में मंगलवार की शाम आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि सीआईए स्टाफ के इंस्पेक्टर अमोलकदीप सिंह को सूचना मिली थी कि ईशप्रीत सिंह नशीले पदार्थों का कारोबार कर रहा है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो सबसे पहले नाइजीरियन नागरिक कोलिनज का नाम सामने आया।

पुलिस ने तुरंत छापामारी करते हुए कोलिनज को दिल्ली स्थित महरोली से गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों की पूछताछ के बाद पुलिस ने अखिलेश विज, गुरप्रीत सिंह, रवि कुमार और शाम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के कब्जे से एक किलो हेरोइन, 112ग्राम कोकीन, एक पिस्तौल, 8.10 लाख की हवाला राशि बरामद की है।

सीपी ने बताया कि नाइजीरियन नागरिक विदेश से हेरोइन मंगवा कर दिल्ली में रहते हुए यहां स्थानीय तस्करों को नशे की सप्लाई कर रहा था। उक्त नशे की पेमेंट का भुगतान करने के लिए गुरप्रीत सिंह हवाला नेटवर्क का इस्तेमाल करते हुए दुबई और पाकिस्तानी कारोबारियों के संपर्क में था।

बेटे का इलाज कराने आया था नाइजीरियन और बन गया तस्कर

सीपी ने बताया कि नाइजीरियन नागरिक साल 2023 में अपने बेटा का इलाज करवाने के लिए भारत (दिल्ली) आया था। इस बीच उसने देखा कि यहां नशे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। वहां उसकी मुलाकात तस्करों के साथ हुई।

इसके बाद उसने सोचा कि दिल्ली में रहकर कोकीन और हेरोइन सप्लाई करके लाखों कमाए जा सकते हैं। वह यहीं रुक गया। वीजा समाप्त होने पर वह नाइजीरिया जाता और फिर लौट आता। वह पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के नशा तस्करों के संपर्क में था।

मछली कारोबारी है ईशप्रीत सिंह

पता चला है कि हेरोइन और कोकीन के कारोबार में गिरफ्तार ईशप्रीत सिंह उर्फ हर्ष का शहर में मछली सप्लाई का कारोबार है। वह रंजीत एवेन्यू में रेस्टोरेंट भी चलाता है। शहर के कई हिस्सों में उसकी मछली की सप्लाई भी है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

डेरा संत नारायण दास शेरपुर ढको में 17 जुलाई को पुण्य तिथि समारोह : संत रमेश दास

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  डेरा 108 संत नारायण दास जी महाराज गांव शेरपुर ढको डेरा कलरां में ब्रह्मज्ञानी, महान परोपकारी, श्रीमान संत अमरदास जी की 15वीं बरसी, श्रीमान संत राम किशन की चौथी बरसी और...
article-image
पंजाब

शहीदों की कुर्बानियों की बदौलत ही हम आजादी की फिजा में सांस ले रहे हैं: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा

  खटकड़ कलां/बंगा, 23 मार्च: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने कहा है कि शहीदों के सपनों के भारत का निर्माण करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है और...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

रात में करता था जागरण और दिन में उसी घर में चोरी को देता था अंजाम : पुलिस ने अमृतसर से पकड़ा और हमीरपुर और ऊना जिले में करीब 20 लाख रुपये की चोरी को दिया अंजाम

हमीरपुर : भजन गायक रात को जागरण करता था और फिर दिन के समय उसी घर में सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम देता था ,पुलिस ने आरोपी भजन गायक को पंजाब से...
Translate »
error: Content is protected !!