गढ़शंकर। गढ़शंकर पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में दो व्यक्तियों को 120 नशीली गोलियों व 20 ग्राम हैरोईन हित ग्रिफतार कर मामले दर्ज कर लिए है।
जानकारी मुताबिक पुलिस चौकी बीनेवाल के इंजार्च एएसआई आोंकार सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी गशत कर रही थी। जब वह कोट राजपूतां के निकट पहूंचे तो शक्की हालत में घूम रहे व्यक्ति को रोका औी उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 120 नशीली गोलियां बरामद कर ग्रिफतार कर लिया है। उकत अरोपी की पहचान सुखविंदर सिंह सुख्खी निवासी पनाम के तौर पर हुई। पुलिस ने सुखविंंदर सिंह के खिलाफ एनडीपीसएस एकट तहत मामला दज कर लिया गया। इसके ईलावा इंस्पेकटर कुलदीप सिंह की अगुआई में पुलिस पार्टी ने गशत दौरान देनोवाल खुर्द की और से आते एक युवक गोपाल पुत्र चंद्र प्रकाश निवासी बार्उ नंबर तीनए गढ़शंकर को को रोक कर उसकी तलााशी ली तो उसके पास से 20 ग्राम हैरोइन बरामद कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एकट तहत मामला दर्ज कर लिया गया।
पुलिस ने 120 नशीली गोलियां और 20 ग्राम हैरोइन की बरामद : दो अलग अलग मामलों में 2 ग्रिफतार
Oct 10, 2024