अब तक 100 फोन ट्रेस किए
होशियारपुर :
एसएसपी होशियारपुर सरताज सिंह चाहल के निर्देशों तहत होशियारपुर एरिया के विभिन्न पुलिस सांझ केंद्रों में आम पब्लिक के गुमशुदा मोबाइल फोनों की शिकायतों लेकर पुलिस कप्तान मुख्तयार राय तथा उप पुलिस कप्तान सर्वजीत राय की निगरानी में इंचार्ज सीआईए स्टाफ इंस्पैक्टर बलविन्द्र पाल तथा इंचार्ज साइबल सैल ने 55 गुम हुए मोबाइल ट्रेस करके बरामद किए हैं।
एसएसपी सरताज सिंह ने बताया कि जिला होशियारपुर के एरिया के अंतर्गत विभिन्न पुलिस सांझ केंद्रों में आम पब्लिक द्वारा अपने गुमशुदा मोबाइल फोनों की रपट दर्ज करवाई जाती है। पर इन गुमशुदा मोबाइल फोनों में से बहुत कम मोबाइल फोन ट्रेस होते हैं। कोरोना के बाद से आम नागरिकों के बहुत से रोजाना के कामकाज मोबाइल फोनों द्वारा होने लगे हैं तथा कई व्यक्ति बड़ी मुश्किल से मोबाइल फोन खरीद पाते हैं। इसके अलावा लोगों का महत्वपूर्ण डाटा मोबाइल फोन में जमा रहता है और इनके गुम अथवा चोरी हो जाने से शरारती तत्व मिस-यूज कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि डीएसपी मुख्तयार राय तथा उप पुलिस कप्तान सर्वजीत राय की निगरानी में इंचार्ज सीआईए स्टाफ इंस्पैक्टर बलविन्द्र पाल तथा इंचार्ज साइबर सैल ने 55 गुम हुए मोबाइल ट्रेस करके बरामद किए हैं तथा इन सभी मोबाइलों को आज मंगलवार को असल वारिसों के हवाले किया गया है। इससे पहले भी होशियारपुर पुलिस 45 गुम हुए मोबाइल फोन ट्रेस करके उनके असल वारिसों के हवाले कर चुकी है। होशियारपुर पुलिस अब तक करीब 100 फोन ट्रेस कर चुकी है।