चंडीगढ़। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा के ‘पंजाब में 50 बम आए’ बयान से मंगलवार को पंजाब की राजनीति गूंजती रही।
बाजवा दोपहर 2:35 बजे साइबर थाने में पेश हुए, जहां पुलिस ने 5:25 घंटे पूछताछ की। इस सारे प्रकरण की जड़ ‘बम पंजाब आने की जानकारी के सोर्स’ के संबंध में बाजवा ने पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी।
बाजवा ने सहयोग नहीं किया: पुलिस
उन्होंने कहा कि पुलिस के सभी सवालों का जवाब दिया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि बाजवा ने सहयोग नहीं किया। अब वह बाजवा (Partap Singh Bajwa News) पर दहशत फैलाने के मामले में सख्ती कर सकती है। बाजवा ने दर्ज एफआईआर रद कराने के लिए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की। उन्होंने कोर्ट से पुलिस की ओर से उन पर किसी भी कठोर कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की।