गढ़शंकर: पीडव्लयूडी फील्ड तथा वर्कशाप वर्करज युनियन पंजाब के आहावान पर आज गढ़शंकर शाक्षा दुारा कुलविंदर सिंह सहूंगड़ा की अध्यक्षता में रोष रैली की गई। जिसके बाद एसडीओ गढ़शंकर को मागों का ज्ञापन भी सौंपा। रैली को संबोधित करते हुए प्रदेशिक अध्यक्ष मखन सिंह वाहिदपूरी ने कहा कि पंजाब सरकार की मुलाजम नीतियों को मुलाजम विरोधी बताते हुए कड़ी निंदा करते हुए कहा कि जल स्त्रोत विभाग में दो महीने से रोका गया वेतन तुरंत जारी किया जाए। पूर्नगठन के नाम पर विभाग का निजीकरण करने को बंद किया जाए, विभाग में 8657 काटे गए पद बहाल किए जाए, पे कमिशन की रिर्पोट जारी की जाए, विभाग में हजारों रिक्त पड़े पद भरे जाए, डीए की बकाया तीन किशतें तुरंत दी जाए और विभाग में मेट व गेज रीडरों को दर्जा तीन का स्केल दिया जाए। पससफ के गढ़शंकर के महासिचव जीत सिंह बगवाई, जंगलात बर्करज युनियन पंजाग के अध्यक्ष अमरीक सिंह ने सरकार चेतावनी देते हुए कहा कि जल स्त्रोत विभाग के कर्मचारियों को वेतन दिया जाए। इस दौरान ेगुरनाम सिंह, परमजीत सिंह, बलभदर सिंह, बलजिंदर सिंह, मनजीत सिंह, रमेश कुमार, ज्ञान चंद वाडिय़ां, जोगिंद्र सिंह, तलविंदर कुमार, अमरजीत कुमार, तिलक राज, गुरमीत सिंह आदि मौजूद थे।