अबोहर : अबोहर में 2 बच्चों की मां के साथ रेप की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि थाना खुईयां सरवर व कल्लरखेडा चौकी के अंतर्गत आते एक गांव की महिला के साथ पूर्व पंच द्वारा करीब एक वर्ष शारीरिक शोषण किया गया।
पीड़िता को पुलिस द्वारा मेडीकल के लिए अस्पताल भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार सहायक सबइंस्पैक्टर भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि दो बच्चों की मां आयु करीब 32 साल ने पुलिस को बताया है कि गांव का ही पूर्व पंच पिछले करीब एक साल से उसे डरा धमकाकर उससे दुष्कर्म कर रहा था।
इसके बाद 13 जुलाई को भी वह धमकियां देते हुए उसे जबरन अपने साथ गाडी में बैठाकर अपने खेत ले गया और उससे दुष्कर्म किया। जब उसके परिजनों को इस बात का पता चला तो उक्त व्यक्ति उसे गांव के निकट चलती गाडी में से फेंककर फरार हो गया। उसने धमकी दी कि अगर किसी को इस बारे मे बताया तो उसे जान से मार देगा।
इधर परिजन ने इसकी सूचना कल्लरखेडा चौकी में दी। जिस पर पुलिस ने उसे मेडीकल के लिए भर्ती करवाया। पुलिस ने पीड़िता के बयानों पर उक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।