बेहद मृदुभाषी और प्रदेश में एक विशेष पहचान रखती हैं आशा कुमारी
प्रदेश में कांग्रेस को जिंदा रखना है तो आशा कुमारी से बेहतर प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए कोई और चेहरा नहीं हो सकता
आशा कुमारी जी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सचिव के साथ पंजाब की पूर्व AICC प्रभारी भी रह चुकी हैं
एएम नाथ। चम्बा : पूर्व मंत्री आशा कुमारी न केवल एक नेता हैं, बल्कि एक संस्थान के रूप में भी जानी जाती हैं। 2017 से 2022 के दौरान, जब हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस विपक्ष में थी, तो आदरणीय आशा कुमारी जी और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने डबल इंजन की सरकार को बेबाकी से घेरने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी वजह से हिमाचल प्रदेश का विपक्ष पूरे देश में सबसे बेहतरीन विपक्ष बन गया।
आशा कुमारी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की नेता और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सचिव के साथ पंजाब की पूर्व AICC प्रभारी भी रह चुकी हैं।
आदरणीय आशा कुमारी की शिक्षा कॉन्वेंट में हुई है, वे बेहद मृदुभाषी हैं और प्रदेश में एक विशेष पहचान रखती हैं। हाल ही के लोकसभा चुनावों में कांगड़ा चंबा से आनंद शर्मा जी की जगह अगर वे प्रत्याशी होती तो कांगड़ा लोकसभा की सीट कांग्रेस के पक्ष में होती।
कांग्रेस के कुछ लोग कहते हैं कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ऐसा होना चाहिए जिसका आधार सभी जिलों में होना चाहिए। वर्तमान में आशा कुमारी ही एक ऐसा चेहरा हैं जो दमदार हैं, जुबान की पक्की हैं, बेहद मिलनसार हैं और लगभग सारे हिमाचल में इनका आधार है इसलिए हाइकमान को अगर प्रदेश में कांग्रेस को जिंदा रखना है तो आशा कुमारी से बेहतर प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए कोई और चेहरा नहीं हो सकता। हाईकमान को एक बार इनके बारे में भी सोचना चाहिए।
कांग्रेस के कुछ लोग कहते हैं कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ऐसा होना चाहिए जिसका आधार सभी जिलों में होना चाहिए। वर्तमान में आदरणीय आशा कुमारी ही एक ऐसा चेहरा हैं जो दमदार हैं, जुबान की पक्की हैं, बेहद मिलनसार हैं और लगभग सारे हिमाचल में इनका आधार है इसलिए हाइकमान को अगर प्रदेश में कांग्रेस को जिंदा रखना है तो आशा कुमारी से बेहतर प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए कोई और चेहरा नहीं हो सकता।
विज्ञापन :………