गढ़शंकर : पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी ने गढ़शंकर से एक दर्जन कार्याकर्ताओं के साथ हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकश अग्रिहोत्री को उनके निवास गोंदपुर जयचंद में जाकर वधाई दी और फूलों के गुलदस्ते भेंट किए। उल्लेखनीय है उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री के पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी ममेरा भाई है। पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी ने कहा कि विधानसभा हलका हरोली से मुकेश अग्रिहोत्री को लोगो ने पांचवी बार विजयी बनाया है। जिससे जनता में उनके प्रति प्यार ,गहरा विशवास और हलके का सर्वपक्षीय विकास है। अव वह उपमुख्यमंत्री बन गए है तो हलके की कायाकल्प कर देगें। इसक साथ ही प्रदेश के विकास को नई मंजिलों तक पहुंचा देगें। उन्होंने कहा कि शीध्र ही मुकेश अग्रिहोत्री को गढ़शंकर में बुलाकर उनका सम्मान किया जाएगा। इस समय उनक साथ जसवीर राणा, परमजीत सिंह, जरनैल सिंह, बलविंदर सिंह आदि मौजूद थे।