पांच महीने से बिजली का कुनैकशन कटा है और साढ़े दस लाख का बिजली का बकाया, तहसीलदार ने कहा कि बिजली के बिल का डीसी मैडम ने विभाग से टेकअप कर लिया
गढ़शंकर। गढ़शंकर तहसील परिसर में पटवार बर्क स्टेशन की बिजली का कुनैकशन काटने के बाद आज शिारोमणी अकाली दल के कार्याकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक सुरिंद्र सिंह भुल्लेवाल राठां के नेतृत्व में पटवार बर्क स्टेशन में उपस्थित पटवारियों को मोमबत्तियां वितरित की और आम आदमी पार्टी की सरकार पर जमकर तंज कसते हुए सरकार को हर र्मोचे पर फलाप बताया। इस दौराप शिरोमणी अकाली दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील चौहान उपस्थित रहे।
इस दौरान पूर्व विधायक सुरिंद्र सिंह भुल्लेवाल राठां ने कहा कि उन्होंने अकाली ल की सरकार के समय करोड़ो रूपए खर्च कर तहसील परिसर में कर्मचारियों व लोगो की सुविधा के लिए पटवार बनाया था और बिजली सहित हर सुविधा प्रदान की गई थी। आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद इस पटवार वर्क स्टेशन की गत पांच महीने से बिजली का कुनैकशन काटे जाने के बाद कर्मचारियों व लोगो को समस्या का साहमना करना पड़ रहा है। लेकिन इसके बावजूद सरकार व सरकार के नुमांइदो की नींद नहीं ख्ुाली। गर्मी का मौसम शुुरू होने वाला है और बिना बिजली के तो पंखे भी नहीं चलेगे। जिससे कर्मचारियों व लोगो को भारी परेशानी का साहमना करना पड़ेगा। इसलिए सरकार को जगाने के लिए आज कर्मचारियों को मोमबत्तियां जला कर बाटीं गई। उन्होंने कहा कि अकाली सरकार समय हमने सभी सडक़ों का निर्माण करवाया और फिर जाकर उदघाटन करते थे लेकिन अव तो सडक़ों की बदतर हालत है और पैच वर्क के भी उदघाटन किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने पंजाब का बुरा हाल कर देगी। पंजाबी मातृ भाषा कनैडा में दूसरे की नंबर पर है केजरीवाल ने दिल्ली में पंजाबी भाषा को दसवें नंबर पर ला देता है। आज पंजाबियों के साथ धक्का हो रहा है। उन्होंने कहा कि अकाली दल की सरकार के समय गढ़शंकर सहित पंजाब में वेसिमाल विकास करवाया था। लेकिन अव तो सरकार के अदारे ही तवाह किए जा रहे है।
तहसीलदार तपन भनोट: लंबे समय से बिजली का बिलजमा नहीं हुया थाए करीव साढ़े दस लाख की राशि बनती है। लेकिन पांच छे महीने पहले कुनैकशन काट दिया गया। जव हमें नोटिस आया था तो उस समय कि डीसी संदीप हंस से बात की थी तो उन्होंने बिल जमा करवाने के लिए प्रबंध कर लिया था तो इस बीच उनका तवादला हो गया था। अव दोबारा यह मामला डीसी मैडम के पास रखा तो उन्होंने सीधे पीसीपीएसएल के साथ टेकअप कर लिया है और बिल जमा हो जाएगा तो कुछ ही दिनों में दोबारा बिजली का कुनैकशन संबंधित विभाग दुारा जोड़ दिया जाएगा।