पूर्व विधायक राठां के नेतृत्व में अकाली कार्याकर्ताओं ने पटवार वर्क स्टेशन में जलती मोमबत्तियां बाटीं

by

पांच महीने से बिजली का कुनैकशन कटा है और साढ़े दस लाख का बिजली का बकाया, तहसीलदार ने कहा कि बिजली के बिल का डीसी मैडम ने विभाग से टेकअप कर लिया
गढ़शंकर। गढ़शंकर तहसील परिसर में पटवार बर्क स्टेशन की बिजली का कुनैकशन काटने के बाद आज शिारोमणी अकाली दल के कार्याकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक सुरिंद्र सिंह भुल्लेवाल राठां के नेतृत्व में पटवार बर्क स्टेशन में उपस्थित पटवारियों को मोमबत्तियां वितरित की और आम आदमी पार्टी की सरकार पर जमकर तंज कसते हुए सरकार को हर र्मोचे पर फलाप बताया। इस दौराप शिरोमणी अकाली दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील चौहान उपस्थित रहे।
इस दौरान पूर्व विधायक सुरिंद्र सिंह भुल्लेवाल राठां ने कहा कि उन्होंने अकाली ल की सरकार के समय करोड़ो रूपए खर्च कर तहसील परिसर में कर्मचारियों व लोगो की सुविधा के लिए पटवार बनाया था और बिजली सहित हर सुविधा प्रदान की गई थी। आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद इस पटवार वर्क स्टेशन की गत पांच महीने से बिजली का कुनैकशन काटे जाने के बाद कर्मचारियों व लोगो को समस्या का साहमना करना पड़ रहा है। लेकिन इसके बावजूद सरकार व सरकार के नुमांइदो की नींद नहीं ख्ुाली। गर्मी का मौसम शुुरू होने वाला है और बिना बिजली के तो पंखे भी नहीं चलेगे। जिससे कर्मचारियों व लोगो को भारी परेशानी का साहमना करना पड़ेगा। इसलिए सरकार को जगाने के लिए आज कर्मचारियों को मोमबत्तियां जला कर बाटीं गई। उन्होंने कहा कि अकाली सरकार समय हमने सभी सडक़ों का निर्माण करवाया और फिर जाकर उदघाटन करते थे लेकिन अव तो सडक़ों की बदतर हालत है और पैच वर्क के भी उदघाटन किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने पंजाब का बुरा हाल कर देगी। पंजाबी मातृ भाषा कनैडा में दूसरे की नंबर पर है केजरीवाल ने दिल्ली में पंजाबी भाषा को दसवें नंबर पर ला देता है। आज पंजाबियों के साथ धक्का हो रहा है। उन्होंने कहा कि अकाली दल की सरकार के समय गढ़शंकर सहित पंजाब में वेसिमाल विकास करवाया था। लेकिन अव तो सरकार के अदारे ही तवाह किए जा रहे है।
तहसीलदार तपन भनोट: लंबे समय से बिजली का बिलजमा नहीं हुया थाए करीव साढ़े दस लाख की राशि बनती है। लेकिन पांच छे महीने पहले कुनैकशन काट दिया गया। जव हमें नोटिस आया था तो उस समय कि डीसी संदीप हंस से बात की थी तो उन्होंने बिल जमा करवाने के लिए प्रबंध कर लिया था तो इस बीच उनका तवादला हो गया था। अव दोबारा यह मामला डीसी मैडम के पास रखा तो उन्होंने सीधे पीसीपीएसएल के साथ टेकअप कर लिया है और बिल जमा हो जाएगा तो कुछ ही दिनों में दोबारा बिजली का कुनैकशन संबंधित विभाग दुारा जोड़ दिया जाएगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

आम आदमी पार्टी को अपना दफ्तर 15 जून तक खाली करने का सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी को अपना दफ्तर खाली करने को कहा है। हालांकि, कोर्ट ने चुनाव के मद्देनजर 15 जून तक की मोहलत दी। दरअसल, आम आदमी पार्टी के...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

केंद्र सरकार मैरिटल रेप को अपराध कहने के खिलाफ : सुप्रीम कोर्ट से कहा केंद्र सरकार ने – ये कानूनी नहीं सामाजिक मुद्दा, आपके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दाखिल कर मैरिटल रेप को अपराध घोषित करने की मांग वाली याचिकाओं का विरोध किया है। केंद्र ने कहा कि मैरिटल...
article-image
पंजाब

बीबीएमबी प्रबंधन के अध्यक्ष नन्द लाल शर्मा व मुख्य अभियंता नंगल डैम चरणप्रीत सिंह के पहली वार तलवाड़ा आगमन : यूनियन द्वारा अध्यक्ष नंद लाल को बीबीएमबी प्रबंधन मे कार्यरत समस्त कर्मचारियों से संबंधित लंबित मांगों से भी अवगत करवाया

तलवाड़ा (राकेश शर्मा) : पंजाब स्टेट कर्मचारी युनियन बीबीएमबी तलवाड़ा के प्रधान विजय ठाकुर की अध्यक्षता मे शिवालिक सदन गैस्ट हाऊस में बीबीएमबी प्रबंधन के अध्यक्ष नन्द लाल शर्मा व मुख्य अभियंता नंगल डैम...
article-image
पंजाब

Role of Panchayats is important

Deputy Speaker addressed Panchayats of Garhshankar during drug awareness camp Hoshiarpur/Garhshankar/Daljeet Ajnoha /Jan.3 : Deputy Speaker Punjab Jai Krishan Singh Rouri while addressing the drug awareness camp organized at Gurdwara Sahib in village Mehtabpur...
Translate »
error: Content is protected !!