चंडीगढ़: 24 अगस्त : पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी अब प्रदेश सरकार के राडार पर हैं। मीडिया रिपोर्ट मुताबिक सीएम मान द्वारा चन्नी पर 142 करोड़ की ग्रांट अलाट करने की जांच शुरु कर दी गई है। आरोप है कि प्रदेश की यह राशि सिर्फ तीन विधानसभा हलकों में बांटी गई है। उनके हलके में भी भारी अवैध माइनिंग हुई है, जिसके लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया गया है। मान सरकार द्वारा भ्रष्टाचार विरुद्ध की गई कार्रवाई ने पंजाब कांग्रेस में हडक़ंप मचा दिया है। मान सरकार द्वारा जारी की गई हिदायतों के बाद कांग्रेस के कई पूर्व विधायक एवं मंत्री विजिलैंस की राडार पर हैं।