पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कांग्रेस प्रत्याशी ममता भूपेश के समर्थन में किया रोड शो : भाजपा सत्ता में आने के लिए झूठ का सहारा लेती है लेकिन कांग्रेस सच्चाई पर काम करती – पूर्व सीएम चन्नी

by

दौसा : पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने शुक्रवार को सिकराय क्षेत्र के दौरे पर रहे। जहां कांग्रेस प्रत्याशी ममता भूपेश के समर्थन में रोड शो किया तो, वही लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पक्ष में चन्नी ने वोट मांगे।
पूर्व सीएम चन्नी ने कहा कि, ‘राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने पिछले 5 सालों में विकास की नई इबारत लिखी है। यह विकास निरंतर जारी रहे, इसके लिए कांग्रेस का सत्ता में आना बेहद जरूरी है. चन्नी ने आगे कहा कि, कांग्रेस प्रत्याशी ममता भूपेश बेहद योग्य है और उनकी योग्यता का ही परिणाम है की सिकराय क्षेत्र में चहुमुखी विकास दिखाई दे रहा है।
चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, भाजपा केवल जुमले देती है लेकिन, कांग्रेस काम करके दिखाती है। भाजपा सत्ता में आने के लिए झूठ का सहारा लेती है लेकिन कांग्रेस सच्चाई पर काम करती है। चन्नी ने सिकराय क्षेत्र के लोगों से आवाहन किया. राजस्थान को जुमले देने वाले झूठे लोगो से बचाना होगा और इसके लिये जरूरी है 25 नवम्बर को जनता ऐतिहासिक निर्णय ले।

खुद ट्रैक्टर चलाकर ग्रामीणों के बीच पहुंची ममता भूपेश : वही, चरणजीत सिंह चन्नी के रोड शो के बाद कांग्रेस प्रत्याशी ममता भूपेश ने क्षेत्र में जनसंपर्क किया। जहां ममता भूपेश का ग्रामीणों ने जगह-जगह स्वागत किया. ममता भूपेश ने प्रचार के दौरान कभी जुगाड़ पर बैठकर प्रचार करती दिखाई दी तो, कभी खुद ट्रैक्टर चलाकर ग्रामीणों के बीच पहुंची।रोड शो के दौरान भूपेश ने कहा कि, जुगाड़ और ट्रैक्टर ग्रामीण क्षेत्र की शाही सवारी है. यह क्षेत्र के किसानों के घर में दिखाई देते हैं. किसान इनकी बदौलत अपना जीवनयापन करते हैं।
इस दौरान भूपेश ने जनसंपर्क करते हुए क्षेत्र के लोगों से आह्वान किया कि, विपक्ष यहां गुंडाराज स्थापित करना चाहता है लेकिन, मुझे भरोसा है क्षेत्र की जनता कभी भी यहां गुंडाराज स्थापित नहीं करेगी।भूपेश ने कहा मुझे सिकराय की जनता पर भरोसा है क्षेत्र में अमन चैन भाईचारा बनाए रखने के लिए आमजन मेरा सहयोग करेगा और इसके लिए 25 नवंबर को कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर क्षेत्र में विकास के साथ-साथ शांति बहाली का भी काम होगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

चुनाव की घोषणा होते ही आदर्श चुनाव आचार संहिता संबंधी हिदायत का सुनिश्चित पालन यकीनी बनाया जाए: कोमल मित्तल

 होशियारपुर, 15 मार्च :   भारत निर्वाचन आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव-2024 की घोषणा किसी भी समय की जा सकती है व चुनाव की घोषणा के तत्काल प्रभाव से आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू...
article-image
पंजाब

63 वर्षीय ब्यक्ति ने जहरीली वस्तू खाने से इलाज दौरान मौत : पत्नी के बयानों पर खरड़ के ठेकेदार पर 33 लाख हड़पने और गली गलोच कर जलील करने से परेशान के आरोपों पर मामला दर्ज

गढ़शंकर  : गढ़शंकर पुलिस ने एक ब्यक्ति द्वारा जहरीली वस्तु खा कर  खुदकुशी करने के आरोप में खरड़ के एक ठेकेदार  मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। गढ़शंकर पुलिस को  कुलवीर कौर...
article-image
पंजाब

107 बच्चों की रजिस्ट्रेशन : 0-6 साल तक के बच्चों का आधार इनरोलमैंट कैंप

पोजेवाल। सामाजिक सुरक्षा व स्त्री तथा बाल विकास विभाग द्वारा इंडिया पोस्ट पेमैंट बैंक के सहयोग से मंगलवार को कस्बा सड़ोआ के शिव मंदिर में 0-6 साल तक के बच्चों के आधार इनरोलमैंट के...
article-image
पंजाब

जिम्पा ने वार्ड 6 से टिकट देने की मांग के लिए जिला कांग्रेस अध्यक्ष नंदा को सौंपे कागजात

होशियारपुर :कांग्रेस में 1980 से निभाते आ रहे पूर्व पार्षद एवं वर्तमान में पंजाब स्माल इंडस्ट्री उद्योग विकास कारपोरेशन के सीनियर उपचेयरमैन ब्रह्मशंकर जिम्पा ने नगर निगम चुनाव लडऩे का फैसला लेते हुए वार्ड...
Translate »
error: Content is protected !!