पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कांग्रेस प्रत्याशी ममता भूपेश के समर्थन में किया रोड शो : भाजपा सत्ता में आने के लिए झूठ का सहारा लेती है लेकिन कांग्रेस सच्चाई पर काम करती – पूर्व सीएम चन्नी

by

दौसा : पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने शुक्रवार को सिकराय क्षेत्र के दौरे पर रहे। जहां कांग्रेस प्रत्याशी ममता भूपेश के समर्थन में रोड शो किया तो, वही लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पक्ष में चन्नी ने वोट मांगे।
पूर्व सीएम चन्नी ने कहा कि, ‘राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने पिछले 5 सालों में विकास की नई इबारत लिखी है। यह विकास निरंतर जारी रहे, इसके लिए कांग्रेस का सत्ता में आना बेहद जरूरी है. चन्नी ने आगे कहा कि, कांग्रेस प्रत्याशी ममता भूपेश बेहद योग्य है और उनकी योग्यता का ही परिणाम है की सिकराय क्षेत्र में चहुमुखी विकास दिखाई दे रहा है।
चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, भाजपा केवल जुमले देती है लेकिन, कांग्रेस काम करके दिखाती है। भाजपा सत्ता में आने के लिए झूठ का सहारा लेती है लेकिन कांग्रेस सच्चाई पर काम करती है। चन्नी ने सिकराय क्षेत्र के लोगों से आवाहन किया. राजस्थान को जुमले देने वाले झूठे लोगो से बचाना होगा और इसके लिये जरूरी है 25 नवम्बर को जनता ऐतिहासिक निर्णय ले।

खुद ट्रैक्टर चलाकर ग्रामीणों के बीच पहुंची ममता भूपेश : वही, चरणजीत सिंह चन्नी के रोड शो के बाद कांग्रेस प्रत्याशी ममता भूपेश ने क्षेत्र में जनसंपर्क किया। जहां ममता भूपेश का ग्रामीणों ने जगह-जगह स्वागत किया. ममता भूपेश ने प्रचार के दौरान कभी जुगाड़ पर बैठकर प्रचार करती दिखाई दी तो, कभी खुद ट्रैक्टर चलाकर ग्रामीणों के बीच पहुंची।रोड शो के दौरान भूपेश ने कहा कि, जुगाड़ और ट्रैक्टर ग्रामीण क्षेत्र की शाही सवारी है. यह क्षेत्र के किसानों के घर में दिखाई देते हैं. किसान इनकी बदौलत अपना जीवनयापन करते हैं।
इस दौरान भूपेश ने जनसंपर्क करते हुए क्षेत्र के लोगों से आह्वान किया कि, विपक्ष यहां गुंडाराज स्थापित करना चाहता है लेकिन, मुझे भरोसा है क्षेत्र की जनता कभी भी यहां गुंडाराज स्थापित नहीं करेगी।भूपेश ने कहा मुझे सिकराय की जनता पर भरोसा है क्षेत्र में अमन चैन भाईचारा बनाए रखने के लिए आमजन मेरा सहयोग करेगा और इसके लिए 25 नवंबर को कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर क्षेत्र में विकास के साथ-साथ शांति बहाली का भी काम होगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पूर्व विधायक गोल्डी व मौजूदा विधायक रोड़ी की मीटिगों में पहुंचे आठ आठ पार्षद, नगर कौंसिल गढ़शंकर का कैप्टन कौन बनेगा अभी तक असंमजस की स्थिति

नगर कौसिल गढ़शंकर मेें 13 पार्षद के मत तो एक विधायक का है, चुनाव के लिए पड़ेगे 14 मत गढ़शंकर। नगर कौंसिल गढ़शंक के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए वीरवार को चुनाव होने...
article-image
पंजाब

तेजधार हथियार से 16 साल की नाबालिग बेटी को पिता ने काट डाला : शव को अपने मोटरसाइकिल से बांध कर पूरे गांव में घुमाया

अमृतसर :  पिता ने तेजधार हथियार से 16 साल की नाबालिग बेटी को काट डाला और फिर उसके शव को अपने मोटरसाइकिल से बांध कर पूरे गांव में घुमाया। कई लोगों ने उसे देखा...
article-image
पंजाब

मोटापा कम करने की सफलता में उन्नत फार्मूला से आयेगा क्रांतिकारी बदलाव : डॉ. अमित गर्ग

रोहित भदसाली।  होशियारपुर: उन्नत फॉर्मूलेशन ‘ओज़ेम्पिक ऑन स्टेरॉयड ‘ मोटापा कम करने के लिए वर्तमान उपचारों में लगने वाले समय की तुलना में आधे समय में अभूतपूर्व परिणाम देकर वजन घटाने की सफलता में...
Translate »
error: Content is protected !!