गढ़शंकर :3 जुलाई : पंजाब पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के गढ़शंकर ब्लाक की मासिक मीटिंग सरुप चंद तहसील महासचिव की प्रधानगी में गांधी पार्क गढ़शंकर में बुलाई गई। मीटिंग में पहले मुलाजम व पेंशनर्स राज्य नेता ठाकुर सिंह, प्रेम सागर शर्मा व सुच्चा सिंह सतनोर की मौत हो जाने पर शोक व्यक्त किया गया और दो मिनट का मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मीटिंग में अपने हकों के लिए संगरुर में रोष प्रदर्शन कर रहे अस्थायी टीचर्स पर पुलिस द्वारा किये गए लाठीचार्ज और टीचर्स नेताओं को गिरफ़्तार करने पर सरकार की कड़ी आलोचना की गई। उन्होंने कहा कि अपने कार्यलयों में शहीद भगत सिंह और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की फोटो लगाने वाली आप सरकार भी पूर्ववर्ती सरकारों की तरह मुलाजिमों पर जुल्म कर रही है। उन्होंने कहा कि रोजगार मांग रहे युवतियों व युवाओं पर जुल्म करने से इनका असली चेहरा लोगों के सामने आ गया है। वक्ताओं ने कहा कि सरकार अपने वायदे से पीछे हट गई उन्होंने अस्थायी टीचर्स से सरकार बनने पर रेगुलर करने का वायदा किया था लेकिन डेढ़ वर्ष बीतने के बाद भी इन टीचर्स को लाठियां खानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार सरकार ने विकास टैक्स के नाम पर पेंशनर दो सौ रुपये काटने शुरू कर दिए हैं, सरकार के इस फैसले से पेंशनर्स में रोष व्याप्त हो गया है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार पेंशनर्स व मुलाजम विरोधी नीतियों से पीछे नहीं हटी तो सभी जत्थेबंदिया सरकार के विरुद्ध कड़ा संघर्ष करेगी। इस मीटिंग में बलवंत राम, गोपाल दास मन्नोत्रा, रूप लाल, परमानंद, अवतार सिंह, सोहन लाल, बलवंत राम, जोगिंदर सिंह, रेशम लाल वर्मा, सतपाल, कुलवंत सिंह व महंगा राम भी उपस्थित थे।
पेंशनर्स नेताओं ने अस्थायी टीचर्स पर संगरुर में किये लाठीचार्ज की निंदा की
Jul 03, 2023