पेड न्यूज़ पर निगरानी रखेगी एम.सी.एम.सी.- DC सुमित खिमटा

by
नाहन, 23 फ़रवरी । चुनाव आयोग के निर्देशों पर लोक सभा चुनाव-2024 में पेड न्यूज पर नजर रखने के लिए जिला स्तर पर मीडिया सर्टिफिकेशन व मानिटरिग कमेटी (एमसीएमसी) का गठन किया गया है। यह कमेटी आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होते ही अपना कार्य शुरु कर देगी।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सिरमौर सुमित खिमटा ने यह जानकारी आज शुक्रवार को नाहन में आयोजित एम.सी.एम.सी. की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उन्होंने बताया कि एमसीएमसी की ओर से सभी समाचार पत्र, रेडियो, टीवी, ई-पेपर, सिनेमा हाल, बल्क मैसेज व सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जाएगी। यदि कोई उम्मीदवार पेड न्यूज किसी भी मीडिया में लगवाता या प्रकाशित करवाता है, तो रिटर्निंग अधिकारी की ओर से संबंधित उम्मीदवार को नोटिस भेजा जाएगा। जिसका उम्मीदवार को निर्धारित अवधि के भीतर जवाब देना अनिवार्य है।
संबंधित उम्मीदवार के जवाब के बाद जिला स्तरीय एमसीएमसी अपना अंतिम निर्णय लेगी।
पेड न्यूज घोषित की जाने पर जहां उम्मीदवार के चुनाव खर्चे में इसे शामिल किया जाएगा, वहीं चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उक्त उम्मीदवार का नाम पेड न्यूज लगवाने वाले उम्मीदवारों में शामिल कर प्रकाशित किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विज्ञापन देने के लिए उम्मीदवार की ओर से जिला स्तरीय एमसीएमसी से प्री-सर्टिफिकेट प्राप्त करना अनिवार्य है। विज्ञापन की पोस्ट अपलोड करने से पहले इसकी जिला स्तरीय कमेटी से पूर्व मंजूरी निर्धारित फार्म पर लेना जरूरी है।
उन्होंने समिति के सभी सदस्यों को आदर्श चुनाव सहिंता लागू होते ही अपना कार्य आरम्भ करने के निर्देश दिए।
*बैठक में उपस्थित रहे*
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एल.आर.वर्मा, एस.डी.एम. नाहन सलीम अजीम, तहसीलदार निर्वाचन महेंदर ठाकुर, आयकर अधिकारी मंजीत सिंह, सहायक लोक सम्पर्क अधिकारी राजेंदर सिंह, वरिष्ठ पत्रकार सूरत पुंडीर व अन्य निर्वाचन अधिकारी भी उपस्थित रहे।
*एम.सी. एम. सी. समिति*
एम.सी.एम.सी. समिति में जिला निर्वाचन अधिकारी सुमित खिमटा अध्यक्ष हैं, जबकि अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एल. आर. वर्मा., एस.डी.एम सलीम आजम, आयकर अधिकारी मंजीत सिंह, वरिष्ठ पत्रकार सूरत पुंडीर सदस्य हैं जबकि जिला लोक सम्पर्क अधिकारी को सदस्य सचिव बनाया गया है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश की पहली क्लस्टर सतरीय पारितोषिक समारोह का सफल आयोजन : विद्यालय के अकादमी, खेल, योग, एनएसएस, एससीसी, इको क्लब ,सांस्कृतिक गतिविधियों के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया।

बिलासपुर 12 जनवरी :  घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्रा स्कूल में क्लस्टर सतरीय प्रदेश की पहली वार्षिक पारितोषिक  समारोह का सफल आयोजन प्रदेश सरकार के तकनीकी शिक्षा मंत्री...
article-image
हिमाचल प्रदेश

राहत पुनर्वास कार्यों में नहीं बरते कोताही: आरएस बाली

नगरोटा विस क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में नुक्सान का लिया जायजा धर्मशाला, नगरोटा 26 अगस्त। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आर.एस. बाली ने नगरोटा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

नैनीखड्ड में भी किया जाएगा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने का प्रयास : पर्यटन के लिहाज से विकसित होगा खिरडीधार,संधारा, बगढ़ार और मेल क्षेत्र – कुलदीप सिंह पठानिया

विधानसभा अध्यक्ष ने किया ग्राम पंचायत चूहन में गढ़ संपर्क मार्ग और नैनीखड्ड में किहार संपर्क मार्ग का भूमि पूजन 1 करोड़ 45 लाख रुपए की लागत से निर्मित होंगे दोनों मार्ग चंबा( बनीखेत)...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

कोई मुकदमा नहीं, केवल दिखावा’: सुप्रीम कोर्ट ने पराली जलाने पर पंजाब, हरियाणा सरकार को लगाई फटकार

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को पंजाब और हरियाणा सरकार को पराली जलाने के कारण दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ने के मामले में आड़े हाथों लिया। 16 अक्टूबर को कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा सरकार...
Translate »
error: Content is protected !!