पोषण माह के समापन पर गांव कटोह में आयोजित किया गया जिला स्तरीय कार्यक्रम : अच्छे स्वास्थ्य के लिए खान-पान पर दें ध्यान: राम चंद्र पठानिया

by

हमीरपुर 30 सितंबर। राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत आयोजित पोषण माह शनिवार को संपन्न हो गया। पोषण माह के समापन अवसर पर भोरंज उपमंडल की ग्राम पंचायत सधरियाण के गांव कटोह में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष राम चंद्र पठानिया ने की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अच्छी सेहत के लिए हमारा खान-पान सही होना चाहिए। सही पोषण और संतुलित एवं पौष्टिक आहार से हम कई बीमारियों से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे बुजुर्ग भोजन पकाने और खाने के लिए पीतल और कांस्य के बर्तनों का उपयोग करते थे। इन बर्तनों में खाना बनाने या परोसने से खाद्य पदार्थ की पौष्टिकता और भी बढ़ जाती थी, लेकिन वर्तमान में ये बर्तन विलुप्त हो गए हैं। इनकी जगह एल्यूमिनियम, स्टील और प्लास्टिक की क्राॅकरी ने ले ली है, जिससे हम कई बीमारियां से ग्रस्त हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोटे अनाज कोदरा, जौ, ज्वार और बाजरे की मिक्स रोटी हमें दिन में एक बार जरूर खानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सही पोषण ही देश को आगे ले जा सकता है। राम चंद्र पठानिया ने कहा कि बच्चों और महिलाओं के कल्याण एवं उत्थान के लिए प्रदेश सरकार बहुत ही सराहनीय प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के माध्यम से प्रदेश सरकार ने बेसहारा बच्चों को बहुत बड़ी राहत प्रदान की है।
इससे पहले मुख्य अतिथि, अन्य अतिथियों तथा सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी बलबीर सिंह बिरला ने बताया कि पोषण माह के दौरान जिले भर में कई गतिविधियां आयोजित करके लोगों को पोषण का महत्व बताया गया। उन्होंने संतुलित आहार और मोटे अनाज के महत्व तथा प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।
स्वास्थ्य शिक्षक अमरदीप ने एनीमिया के लक्षण और इसके निदान के बारे में अवगत करवाया। सीडीपीओ जीत राम चैधरी ने स्थानीय व्यंजनों और फलों में पाए जाने वाले पौष्टिक तत्वों की जानकारी दी तथा इन्हें दैनिक आहार में शामिल करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में हमारे दैनिक भोजन की आदतें सही न होने के कारण ही एनीमिया, हाई ब्लड प्रेशर और शुगर इत्यादि रोग फैल रहे हैं।
कार्यक्रम में ब्लाॅक कांगे्रस अध्यक्ष विजय बन्याल, प्रवेश शर्मा, आशीष ठाकुर, राकेश गोल्डी, चंदन, स्थानीय पंचायत प्रधान बबीता देवी, उपप्रधान रवि कुमार, वृत पर्यवेक्षक और बड़ी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित रहीं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

गांव को खुले से शौच मुक्त एवं मॉडल बनाने को लेकर होगी विशेष चर्चा : 13 जुलाई को आयोजित होगी ग्राम सभा की विशेष बैठक : DC जतिन लाल

ऊना : 2 जुलाई। सभी गांवों को खुले में शौच मुक्त एवं मॉडल बनाने के लिए नियम बनाए गए हैं जिसमें ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधनए ग्रे वाटर प्रबंधनए जैव.विखंडनीय कचरा प्रबंधन और प्लास्टिक...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

ऑनलाइन शॉपिंग की फेक डिलीवरी कर लाखों की धोखाधड़ी -तीन के खिलाफ मामला दर्ज

 प्रतिष्ठित कंपनियों से आया सामान ग्राहक को डिलीवर करते थे, किंतु आर्डर कैंसल में डाल कर करते थे गलत सामान रिटर्न गढ़शंकर, 24 अक्तूबर: गढ़शंकर पुलिस द्वारा ऑनलाइन की खरीदारी की फेक डिलीवरी कर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

बर्फबारी से निपटने के लिए बैठक आयोजित : शिमला शहर को पांच सेक्टरों में बांटा

शिमला, 08 दिसंबर – उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज यहां बचत भवन में सर्दी के मौसम में बर्फबारी से निपटने की तैयारियों के संदर्भ में बैठक ली। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जंजला स्कूल में किया गया आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन :.1098 की गतिबिधियों एवं कार्यप्रणाली की दी विस्तार से जानकारी

बाल विवाह की बुराई व बाल-शोषण को लेकर हुई विशेष चर्चाए एम नाथ। चम्बा : राजकीय प्राथमिक पाठशाला जंजला और आंगनबाड़ी केंद्र जंजला पंचायत करियां में शुक्रवार को चाइल्ड हेल्पलाइन चम्बा कई ओर से...
Translate »
error: Content is protected !!