गढ़शंकर : पंजाब में आम आदमी पार्टी की जनता विरोधी नीतियों से लोग परेशान है। जिसके चलते निराश होकर अब सरकार झूठे मामले दर्ज करवाने लगी है। जिसकी ताजा उदाहरण गांव सीहवां के पूर्व सरपंच प्रदीप रंगीला के खिलाफ झूठा मामला दर्ज करवाया जाना है। यह शब्द अकाली नेता व पूर्व सरपंच जगदेव सिंह गढ़ीमानसोवल ने कहे। उन्होनों कहा पहले कई बार जाँच होने पर पूर्व सरपंच प्रदीप रंगीला के सरपंच के कार्यकाल दौरान सभी काम और रिकॉर्ड सही पाए जा चुके है। लेकिन अब प्रदीप रंगीला के खिलाफ राजनितिक द्वेष के चलते मामला दर्ज करना बिलकुल गलत है। प्रशासन और पुलिस को तुरंत मामला रद्द कर देना चाहिए।
फोटो : पूर्व सरपंच जगदेव सिंह गढ़ीमानसोवल