प्रदेश में एक वर्ष में 27 हजार से ज्यादा नौजवानों को दिया रोजगार: ब्रम शंकर जिंपा

by

संस्थानों की ओर से चुने नौजवानों को दिए ऑफर लैटर, रोजगार मेले में 400 से ज्यादा नौजवानों ने की शिरकत, 175 का हुआ चयन
होशियारपुर, 14 मार्च:
कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि प्रदेश में नौजवानों को उनकी योग्यता के मुताबिक रोजगार मुहैया करवाना पंजाब सरकार की मुख्य प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्य मंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार बनने के बाद सबसे पहला निर्णय नौजवानों को रोजगार मुहैया करवाने का था, जिसका नतीजा यह है कि एक वर्ष में पंजाब सरकार ने 27 हजार से ज्यादा नौजवानों को रोजगार मुहैया करवाया है। वे आज जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो और मार्डन कैरियर सैंटर की ओर से रोजगार ब्यूरो में लगाए गए रोजगार मेले के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ मेयर सुरिंदर कुमार, डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(विकास) दरबारा सिंह, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी व जिला रोजगार अधिकारी गुरमेल सिंह भी मौजूद थे।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि जिला रोजगार व कारोबा ब्यूरो और मार्डन कैरियर सैंटर की ओर से आयोजित रोजगार मेले में आज 400 से ज्यादा नौजवानों ने हिस्सा लिया और 175 के करीब नौजवानों का अलग-अलग कंपनियों व संस्थानों में चयन हुआ। उन्होंने कहा कि जिन संस्थानों में नौजवानों का रोजगार दिया है, उनमें सोनालिका, कोका कोला, रिलायंस इंडस्ट्री, सैंचूरी प्लाईवुड, ऊषा मार्टिन, एल.पी.यू, ज्ञानम इंस्टीट्यूट, होशियारपुर आटोमोबाइल, आई.सी.आई.सी. बैंक के अलावा अन्य संस्थान भी शामिल है। इस दौरान उन्होंने अलग-अलग संस्थानों की ओर से चुने गए नौजवानों को ऑफर लैटर दिए व उनसे बातचीत भी की।
ब्रम शंकर जिंपा इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में मुख्य मंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद सरकार के अलग-अलग विभागों में भर्ती की पेंडिंग प्रक्रिया को भी तेजी से पूरा करवा कर नौजवानों को रोजगार दिलवाया गया। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में पंजाब सरकार प्रदेश के हर जिले में रोजगार मेले करवा रही है ताकि नौजवानों को उनके जिले में ही प्रमुख संस्थानों में बेहतर रोजगार दिलवाया जा सके। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के रोजगार मेले इसी तरह जारी रहेंगे। इस मौके पर प्लेसमेंट अधिकारी राकेश कुमार, कैरियर काउंसलर आदित्य राणा, मोहिंदर राणा के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पंजाब विधानसभा में समरसता की भावना की हत्या, राजनीतिक दल जिम्मेदार : तलवाड़

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : पंजाब विधानसभा में पेश किए गए विधेयक “पंजाब पवित्र धार्मिक ग्रंथों के विरुद्ध अपराधों की रोकथाम अधिनियम, 2025” को लेकर शिरोमणि अकाली दल के नेता संजीव तलवाड़ ने तीखी प्रतिक्रिया दी...
article-image
पंजाब

सब इंस्पेक्टर हरप्रेम सिंह ने थाना गढ़शंकर के एसएचओ का पदभार संभाला

गढ़शंकर : गढ़शंकर थाना के एसएचओ जसवंत सिंह के तबादले के बाद सब इंस्पेकर हरप्रेम सिंह को गढ़शंकर थाना का एसएचओ तैनात किया गया था। सब इंस्पेकर हरप्रेम सिंह ने एसएचओ का पदभार ग्रहण...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

सड़क दुर्घटनाओं में 70% लोगों की जान तेज गति से गाड़ी चलाने के कारण जाती है: डॉ. सुखपाल सिंह

होशियारपुर, 8 जनवरी: “यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछले 12 वर्षों में वैश्विक स्तर पर सड़क दुर्घटनाओं में 5% की गिरावट आई है, जबकि भारत में इसमें 15.3% की वृद्धि हुई है।  भारत में...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

खाली हाथ लौटी पुलिस : डीआईजी डा. एस भूपति के नेतृत्व तीन सौ पुलिस कर्मवारियों ने चलाया चार घंटे बसती सैसियां में सर्च अपरेशन

गढ़शंकर। गांव बसती सैसियां में डीआईजी डा. एस भूपति के नेतृत्व में तीन सौ पुलिस अधिकारयिों व कर्मचारियों में नशे के खिलाफ चलाए अभियान के तहत अचानक पहुंच कर सर्च अपरेशन चलाया। हालांकि पुलिस...
Translate »
error: Content is protected !!