शिमला। हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों पर इस बार कुल 74.05 प्रतिशत वोटिंग की है, लेकिन जब इसमें बैलेट पेपर की संख्या भी जुड़ जाएगी तो इस बार की वोटिंग पर्सेंटेज पिछले सभी रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद लगाई जा रही है। बता दें कि सिरमौर जिला की 5 विधानसभा सीटों पर सबसे ज्यादा 79.07% लोगों ने मतदान किया, जबकि जनजातीय जिला किन्नौर में सबसे कम 70.50 फीसदी वोट पड़े। सोलन जिला के दून विधानसभा क्षेत्र की जनता ने मतदान में सबको पछाड़ा है। यहां पर 85.20% लोगों ने वोट डाले। वहीं देश के सबसे ज्यादा साक्षरता वाले शहरों में शुमार शिमला शहरी क्षेत्र एक बार फिर से मतदान में फिसड्डी साबित हुआ। शिमला शहरी सीट पर सबसे कम 62.53% लोगों ने वोटिंग की। मतदान में सिरमौर के बाद 76.82% के वोटिंग के साथ सोलन जिला दूसरे नंबर पर, 76.69% के साथ ऊना तीसरे नंबर पर और 76.15% वोटिंग के साथ कुल्लू जिला चौथे नंबर पर रहा। राज्य के अति दुर्गम क्षेत्रों से मतदान की सटीक जानकारी के बाद मतदान प्रतिशत में हल्का इजाफा और हो सकता है।