प्रदेश सरकार ने गत तीन वर्षों में हरोली विस में प्रदान की 8 करोड़ की सहायता राशि – प्रो. राम कुमार

by

ऊना. 25 सितंबर – एचपीएसआईडीसी उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने आज हरोली लघु सचिवालय में 60 परिवारों को 35 लाख रुपये के सहायता राशि के चैक प्रदान किए। इस दौरान अपने संबोधन मे प्रो. राम कुमार ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने हरोली विधानसभा क्षेत्र के सैंकड़ों जरुरतमंद लोगों को करोड़ों रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई है। उन्होंने बताया कि यह राशि विभिन्न प्रकार की आपदाओं से ग्रसित लोगों, किसी के पशुधन जैसे गाय, भैंस आदि की मृत्यु की स्थिति में बतौर आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। उन्होेंने कहा कि पशुधन को हानि पहुंचने की स्थिति में पशुधन के मालिक का 30 हजार रुपये की राहत राशि दी जाती है। इसके अलावा किसी की फसल का नुकसान होने और बारिश, तूफान से मकान को नुकसान होने पर भी सहायता राशि प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि कई बार परिवार के कमाने वाले सदस्य की सड़क दुर्घटना में अकस्मात मृत्यु हो जाती है। ऐसी स्थिति में पारिवारिक सदस्य की कमी को तो पूरा नहीं किया जा सकता लेकिन मुश्किल की इस घड़ी में ऐसे परिवार की मदद के लिए सरकार द्वारा 4 लाख रुपये की सहयोग राशि प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि अब तक हरोली विधानसभा क्षेत्र में लगभग 8 करोड़ रुपये की सहायता राशि जरुरतमंद लोगों को प्रदान की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि हरोली मंे जब भी किसी कोे कोई संकट का सामना करना पड़ा है, प्रदेश सरकार तुरंत मदद को आगे आई है। उन्होंने बताया कि हरोली विस मंे सहारा योजना के तहत 350 परिवारों को प्रतिमाह 3000 रुपये दिए जा रहे हैं।
इससे पूर्व प्रो़ राम कुमार ने मिनी सचिवालय हरोली में केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल के संवाद कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के 25 लाभार्थियों को राशन के बैग वितरित किए। उन्होंने कहा कि गत वर्ष कोविड-19 के आरंभिक दौर में जब संपूर्ण देश में लाॅकडाउन लगा दिया गया था, उस समय गरीब और दिहाड़ीदार व्यक्ति को अपने परिवार का पालन-पोषण करने की चिंता सता रही थी। केन्द्र और प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया और जरुरतमंदों को तीन महीने का निशुल्क राशन दिया गया ताकि किसी भी परिवार को खाने के बिना भूखा न सोना पड़े। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में अब तक लगभग 30 लाख लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सस्ता राशन प्रदान किया गया है।
इस अवसर पर एसडीएएम विकास शर्मा, मंडलाध्यक्ष नरेन्द्र राणा, बीडीसी चेयरमेन रजनी देवी, जिला परिषद सदस्य ओेंकार नाथ कसाना, व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय जोशी, बालीवाल के प्रधान राम पाल, घालूवाल के प्रधान सोना सैणी, ललड़ी के प्रधान अशोक कुमार, रोड़ा के प्रधान हरीश कुमार व धर्मपुर के उपप्रधान राजीव सहित अन्य उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान सहन नहीं करेंगेः मुख्यमंत्री

विधानसभा परिसर में कांग्रेस विधायक दल का प्रदर्शन रोहित जसवाल। धर्मशाला :  मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक दल ने आज विधानसभा परिसर तपोवन धर्मशाला, जिला कांगड़ा में भाजपा के...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

देह व्यापार की सरगना सोनू पंजाबन – जानें कौन है : सोनू पंजाबन को 24 साल कैद की सुनाई थी सजा , सजा निलंबित करने की अर्जी खारिज

रोहित भदसाली।  दिल्ली :  सोनू पंजाबन एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को सोनू पंजाबन उर्फ ​​गीता अरोड़ा की सजा निलंबित करने की अर्जी खारिज कर दी थी. सोनू...
हिमाचल प्रदेश

“मैड़ी मेले में मालवाहक वाहनों में न आएं, जान से न करें खिलवाड़”

मैड़ी स्थित डेरों ने आने वाले श्रद्धालुओं व संगतों से की अपील ऊना (1 मार्च)- मैड़ी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के जान व माल की सुरक्षा के दृष्टिगत जिला प्रशासन ऊना विभिन्न माध्यमों...
article-image
हिमाचल प्रदेश

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एचपीपीसीबी) के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य पर पर्यावरण कैलेंडर का मुख्यमंत्री सुक्खू ने किया विमोचन

एएम नाथ। धर्मशाला :   मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एचपीपीसीबी) के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में 50 गतिविधियों को प्रदर्शित करने वाले पर्यावरण कैलेंडर का विमोचन...
Translate »
error: Content is protected !!