प्रदेश सरकार स्थापित कर रही है विकास के नए आयाम: राम चंद्र पठानिया

by

नगरोटा गाजियां में किया दो दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का समापन
भोरंज 15 अक्तूबर। कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष राम चंद्र पठानिया ने राजकीय उच्च पाठशाला नगरोटा गाजियां में युवक मंडल सौटा द्वारा आयोजित दो दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का समापन किया तथा विजेताओं को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर खिलाड़ियों और बड़ी संख्या में उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए राम चंद्र पठानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार जनहित में विकास कार्य करके कई नए आयाम स्थापित कर रही है तथा युवाओं के लिए प्राथमिकता के आधार पर रोजगार के अवसरों का सृजन कर रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बेसहारा बच्चों के हितों को सुरक्षित करते हुए सुख आश्रय योजना चलाई है जोकि एक बहुत ही सराहनीय फैसला है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए बड़े कदम उठाना शुरू किए हैं। राम चंद्र पठानिया ने कहा कि कर्मचारियों के लिए ओपीएस बहाल करके कांग्रेस सरकार ने युवाओं से किया एक बहुत बड़ा वायदा कैबिनेट की पहली बैठक में ही पूरा कर दिया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में आई आपदा से निपटने के लिए मुख्यमंत्री की ओर से बेहतर प्रयास किए गए हैं लेकिन भाजपा ने हिमाचल की जनता को आपदा में भी गुमराह करने का कार्य किया है। राम चंद्र पठानिया ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में भाजपा नेताओं को राजनीति करने के बजाय जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार से आर्थिक पैकेज जारी करवाने के प्रयास करने चाहिए।
राम चंद्र पठानिया ने खिलाड़ियों को भरोसा दिलाया कि सरकार खेलों को महत्व दे रही है और स्कूलों में भी शारीरिक शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर युवक मंडल सौटा के प्रधान प्रशांत शर्मा, युवा कांग्रेस महासचिव सन्नी, महासचिव तरुण बन्याल, मुकेश बन्याल और अन्य लोग भी उपस्थित थे।
-0-

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

साढ़े तीन गुना बढ़ाई पंचायत घरों के निर्माण को दी जाने वाली राशि – अनिरुद्ध सिंह नए पंचायत घर बनाने को दिए जा रहे 1.14 करोड़, एक समान होगा डिजाइन

ग्रामीण विकास मंत्री ने मंडी जिले की दरंग विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत टकोली में आयोजित सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम की अध्यक्षता की मंडी मनरेगा में अव्वल, प्रशासन की थपथपाई पीठ मंडी, 18...
article-image
हिमाचल प्रदेश

शाइनिंग स्टार अवार्ड्स में उपमुख्यमंत्री ने होनहार छात्रों को किया सम्मानित ….बोले— ऐसे सम्मान प्रेरणा के स्रोत, जीवन की अमूल्य पूंजी*

रोहित जसवाल।  धर्मशाला, 3 जून।   उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज धर्मशाला में एक संस्था के सौजन्य से आयोजित “शाइनिंग स्टार अवार्ड्स” कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मैच करवाने का चैलेंज स्वीकारा : स्टेट की चुनी गई कबड्डी टीम इस मैच को हार जाती तो वह खेल मंत्री और मुख्यमंत्री सुक्खू से मांगेंगे माफी

रोहित जसवाल।  नालागढ़ :   हिमाचल प्रदेश स्टेट कबड्डी टीम की सिलेक्शन को लेकर उठे विवाद में अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर खुलकर सामने आए हैं।  उन्होंने स्टेट...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

डेरा बाबा रुद्रानंद के उत्तराधिकारी और डिप्टी सीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मांमले में 4 के खिलाफ मामला दर्ज

रोहित जसवाल। ऊना : हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के ऐतिहासिक धार्मिक स्थल डेरा बाबा रुद्रानंद के उत्तराधिकारी हेमानंद महाराज और प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के खिलाफ एक वीडियो फेसबुक पर डाला...
Translate »
error: Content is protected !!