प्रधानमंत्री मोदी के भाषणों के ट्रांसलेटर को बेहोश कर 10 लाख रुपये चुराए : सेक्टर 93 में हुई इस घटना ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया

by

नोयडा :   नोएडा में हुई सनसनीखेज घटना ने हड़कंप मचा दिया है। यहां रहने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों के ट्रांसलेटर (अनुवादक) को बेहोश करके एक महिला व उसका पति घर के अंदर से 10 लाख रुपये चुरा लिए।  यह घटना थाना फेस 2 में स्थित सेक्टर 93 की सिल्वर सिटी सोसायटी की है। नोएडा के CC है। नोएडा के फेज 2 थाने की पुलिस ने इस मामले की एफआईआर दर्ज की है। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।

नशीला दूध पिलाकर वारदात को दिया अंजाम :   नोएडा के सेक्टर 93 में रहने वाले रामकुमार ने फेज 2 थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई है। रामकुमार पीएम नरेंद्र मोदी समेत अनेक बड़ी हस्तियों के लिए ट्रांसलेटर (अनुवादक) का काम करते हैं। रिपोर्ट में रामकुमार ने कहा है कि उनके घर सिल्वर सिटी सेक्टर 93 नोएडा में काम करने वाली घरेलू सहायिका सोनिया खान व उसका पति हाफिज उन्हें नशीला दूध पिलाकर घर के अंदर लॉकर में रखे 10 लाख रुपये लूट ले गए। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज करके चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित रामकुमार ने बताया कि वे अधिकतर समय उत्तरखंड के रुड़की शहर में रहते हैं। नोएडा के सेक्टर 93 स्थित सिल्वर सिटी सोसायटी में उनका फ्लैट है। इस फ्लैट में वे कभी-कभी आकर रुकते हैं। जब वे नोएडा के फ्लैट में आते हैं, तों वर्षों से घर का कामकाज कर रही घरेलू सहायिका को बुला लेते हैं।

13 अगस्त को आए थे रुड़की से फ्लैट पर  :  उन्होंने बताया कि 13 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए उन्हें साथियों के साथ दिल्ली जाना था। एंट्री का पास भी उनकी कार पर लगा हुआ था। रोज की तरह वह सुबह उठे, तो एक घरेलू सहायिका घर की साफ-सफाई कर चली गई थी। वहीं, दूसरी घरेलू सहायिका सोनिया सुबह नौ बजे खाना बनाने के लिए आई। सोनिया ने मदद के लिए पति हाफिज को भी बुला लिया। सोनिया ने करीब 10 बजे रामकुमार को दूध दिया। दूध पीने के बाद रामकुमार की तबीयत खराब होने लगी। इस वजह से वह फुल ड्रेस रिहर्सल कार्यक्रम में नहीं गए। उन्होंने अपनी कार साथियों को दे दी।

नशे के ओवरडोज से बिगड़ी तबियत :   करीब तीन बजे जब उनकी तबीयत और बिगड़ने लगी, तो उनके साथियों ने अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने बताया कि नशे का ओवरडोज लेने से तबीयत बिगड़ी है। रात में रामकुमार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। 14 अगस्त की सुबह कमरे में सामान इधर-उधर बिखरा देखकर उन्होंने लॉकर खोला। उसमें से 10 लाख रुपये गायब थे। शक होने पर सोनिया और हाफिज को फोन मिलाया, तो नंबर बंद मिले। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर घरेलू सहायिका और उसके पति की तलाश शुरू कर दी है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार

दिवाली की रात करीब साढ़े 11 बजे गोली चली : आईएएस की चंडीगढ़ सेक्टर 24 स्थित सरकारी कोठी पर , आईएएस का परिवार जब घर के अंदर मौजूद

चंडीगढ़ : पंजाब कैडर के 2009 बैच के एक आईएएस की चंडीगढ़ सेक्टर 24 स्थित सरकारी कोठी पर दिवाली की रात करीब साढ़े 11 बजे गोली चलने की घटना सामने आई है। जसिके बाद...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जिला शिमला के निवासियों से अपने आधार कार्ड को अपडेट करने की अपील – ADC अभिषेक वर्मा

शिमला 27 मार्च – अतिरिक्त उपायुक्त शिमला अभिषेक वर्मा ने जिला शिमला के निवासियों से अपने आधार कार्ड को अपडेट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि 10 साल पहले आधार कार्ड बनवा चुके...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

शिक्षा सुधारों के लिए प्रदेश सरकार ने यूनेस्को के साथ समझौता ज्ञापन किया हस्ताक्षरित

एएम नाथ। शिमला : राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रदेश सरकार ने संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू की...
article-image
पंजाब

उत्तरी भारत के मशहूर होशियारपु के दशहरे पर नहीं लगाने देंगे जजिया टैक्स : तलवाड़

सरकार ने दशहरा मनाने के लिए मांगा ₹25000 रोजाना होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : उत्तरी भारत के कुल्लू दशहरे के बाद सबसे बड़ा दशहरा होशियारपुर में मनाया जाता है और इस दशहरे में लाखों लोगों की...
Translate »
error: Content is protected !!