ऊना : जिला मुख्यालय ऊना मे चल रही औधोगिक प्रशिक्षण सस्थानों की 5वी जिला स्तरीय खेल खुद व संस्कृतिक प्रतियोगिता का समापन गत दिवस पूर्ण गर्व के साथ समाप्त हो गया। समापन समारोह मे छठे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती बतौर मुख्य तिथि शामिल हुए। राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य रविंद्र वन्याल व प्रधान तथा समाज सेवी संजय जोशी ने मुख्यातिथि सतपाल सत्ती को शाल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया। मुख्यातिथि सतपाल सत्ती ने चार दिन चली खेल कूद प्रतियोगिता मे विजेता टीम को पुरस्कार व मॉडल देकर सम्मानित किया जानकारी देते हुई प्रधान संजय जोशी ने वताया की हिम गौरव आई टी आई संतोषगढ़ का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा जेवलिन मे हिम गौरव आई टी आई संतोषगढ़ का अजय कुमार ने जिला मे पहला स्थान पर्याप्त किया वही बेड़मेन्टल मे हिम गौरव आईटीआई संतोषगढ़ के खिलाड़ी ने भद्रकाली को भी हराया। इसके वाद हिम गौरव आईटीआई संतोषगढ़ कबड्डी के मैच मे पूरी तरह से शाही रही जिन्होंने पहले न्यू एंगल पेखुवेला को उसके वाद एंगल पतेहड़ आई टी आई को वुरी तरह से हराया उसके वाद हिम गौरव आई टी आई संतोषगढ़ का राजकीय आई टी आई पुबोवाल के साथ सेमीफइनल मे कवड्डी का कड़ा मुकाबला हुआ जिनमे हिम गौरव आई टी आई संतोषगढ़ के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा के खूब रंग दिखाया. कार्यक्रम के समापन पर मुख्य तिथि ने हिम गौरव आई टी आई संतोषगढ़ के खिलाडियो की खूब पीठ थप थापाई वही हिम गौरव के खिलाड़ियों का आई टी आई संतोषगढ़ पहुंचने पर जोर दार स्वागत किया गया. जिनमे सभी खिलाड़ियों तथा ट्रेनियों सहित स्टॉफ मे ख़ुशी की लहर थी. इस मोके पर हिम गौरव आई टी आई संतोषगढ़ के निदेशक सतीश जोशी व स्टॉफ के सभी सदस्य ने भी हिम गौरव आई टी आई संतोषगढ़ की टीम को वधाई देते हुए उनकी उज्वल भविषय की कामना की।
प्रधानाचार्य रविंद्र वन्याल व समाज सेवी संजय जोशी ने मुख्यातिथि सतपाल सत्ती को शाल व टोपी पहनाकर किया सम्मानित
Jun 11, 2022