प्रवासी कामगारों को पुलिस थाने में करवाना होगा पंजीकरण : जिलादंडाधिकारी अरिंदम चौधरी ने इसे लेकर आदेश कियाजारी

by

मंडी, 25 अगस्त । मंडी जिले में आए दिनों कामधंधे के सिलसिले में आने वाले प्रवासी कामगारों को अनिवार्य रूप से पुलिस थाना/चौकी में अपना पंजीकरण कराना होगा। जिलादंडाधिकारी अरिंदम चौधरी ने इसे लेकर आदेश जारी किया है।
आदेश में पुलिस प्रशासन से प्राप्त जानकारी का हलावा दिया गया है जिसमें पुलिस ने यह विषय ध्यान में लाया है कि मंडी जिले में कामधंधे को लेकर बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में प्रवासी कामगारों की आमद देखी जा रही है। ये लोग जिले के विभिन्न स्थानों पर रेहड़ी-फड़ी, हलवाई की दुकानों, टैंट हाउस, घरेलू नौकर तथा गांवों में खेती इत्यादि से जुड़े कार्यों में लगे होते हैं। इसके अतिरिक्त प्रवासी मजदूर गांव-गांव जाकर शॉल व कम्बल इत्यादि बेचने का कार्य भी करते हैं। ऐेसे में कामगारों के भेष में कुछ-एक संदिग्ध लोगों के सम्मिलित रहने का अंदेशा रहता है । इसलिए कानून व्यवस्था की दृष्टि से उनकी सही पूछ-पहचान होना आवश्यक है।
इसी के दृष्टिगत जिला दंडाधिकारी ने एक आदेश जारी कर इन लोगों का संबंधित पुलिस थाना/चौकी में पंजीकरण कराना अनिवार्य किया है। आदेश तुरंत प्रभाव से अगले 6 महीने तक लागू माने जाएंगे।
आदेश के मुताबिक किसी भी इन्वेस्टर/ठेकेदार/व्यक्ति के लिए भी यह अनिवार्य होगा कि वह राज्य के बाहर से किसी भी व्यक्ति को नियुक्त करते समय ऐसे श्रमिकों का पूरा विवरण उनकी फोटो सहित समीप के पुलिस थाना में उपलब्ध कराएं। इसके अतिरिक्त नियमित आजीविका कमाने के उद्देश्य से मंडी जिले के भीतर किसी भी स्थान पर अस्थायी निवास करने वाले सभी रेहड़ी, फड़ी और फेरी वाले और ठेकेदार के पास काम करने वाले मजदूर स्थानीय पुलिस स्टेशन में अपना पंजीकरण कराएंगे।
इन आदेशों का उल्लंघन करने वाले प्रवासी कामगारों या उनके नियोक्ता पर धारा 188 के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। यह आदेश जिला में आयोजित होने वाले विभिन्न मेलों में भाग लेने वाले किसी भी प्रतिभागी पर लागू नहीं होंगे ।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने तीन संपर्क सड़क मार्गों के निर्माण की रखी आधारशिला 

6 करोड़ की राशि से टुंडी- बनेट संपर्क सड़क का उन्नयन कार्य प्रगति पर उठाऊ पेयजल योजना सिहुंता के निर्माण पर व्यय होंगे 19 करोड़ : कुलदीप सिंह पठानिया एएम नाथ। चुवाड़ी :  विधानसभा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

दुग्ध संयंत्र कुल्लू, हमीरपुर, नाहन और ऊना की क्षमता की जाए 20-20 हजार लीटर – मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

एएम नाथ । शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अधिकारियों को ढगवार दुग्ध संयंत्र के निर्माण से जुड़ी सभी प्रक्रियाएं और इसका निर्माण समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।  इससे क्षेत्र की आर्थिकी...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

12 करोड़ 84 लाख से बनने वाली गढ़शंकर संतोषगढ़ सडक़ के निर्माण कार्य का नींव पत्थर : मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ व डिप्टी सपीकर जय कृष्ण सिंह रोड़ी ने रखा

काग्रेस छोड़ कर आधा दर्जन से अधिक सरपंच व पूर्व सरपंच आप में शामिल गढ़शंकर। गढ़शंकर से संतोषगढ़ तक की सडक़ के निर्माण कार्य का नींव पत्थर अड्डा झूगियां में लोक निर्माण व ऊर्जा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सहारा योजना को जारी रखेगी सरकार, नियमों में संशोधन की जरूरत, कुछ और बीमारियों को जोड़ा जाएगा : सीएम सुक्खू

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र में सोमवार को भाजपा विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने सदन में प्रश्न उठाया कि सहारा योजना के तहत पेंशन अटकी हुई है और यह कब...
Translate »
error: Content is protected !!