एनडीआरएफ की टीम ने आई टी आई की वर्कशॉपों का निरीक्षण कर सुरक्षा मापदण्डों का लिया जायजा
ऊना l 17 अक्तूबर : प्राकृतिक आपदा के समय में घवरांए नहीं वल्कि उनका मुकावला करके आप व अपने साथियों का जीवन वचांए यह अहवाहन शुक्रवार को राष्ट्रीय आपदा मोचन वल (एनडीआरएफ) द्वारा हिम गौरव आई टी आई सन्तोषगढ़ में लगाई गई कार्यशाला में मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे सहायक सैनानी सन्तोष कुमार ने उपस्थित छात्र छात्राओं से किया। उन्होने वताया कि पूरे भारत वर्ष में अर्न्तराष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनिकरण सप्ताह मनाया जा रहा है। इसमें सभी को अपने हदया को पुनः गति देने के गुर वताए जा रहे हैं और वहीं सभी शपथ ले रहे हैं कि हमें अपना व अपनों का जीवन वचाने के लिए हमेशा तत्पर रहना है। कार्यशाला में एनडीआरएफ की टीम ने हिम गौरव के छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के गुर वताए वहीं भुकम्प, वाढ़ और अग्निकांड में वचाव के उपायों की भी जानकारी दी। इसके अतिरिक्त आपातकालीन स्थिति में प्राथमिक उपचार, तत्वरित रेस्क्यू और वचाव उपकरणों जैसे लाईफ जैक्ट आदि के प्रयोग की विधि से रूवरू करवाया। कार्यशाला में एनडीआरएफ के निरीक्षक सुरजीत मिश्रा व सतीश कुमार ने कार्यशाला में छात्र छात्राओं को प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के टिप्स देते हुए सुरक्षित जीवन जीने के उपाए वताए। वहीं हिम गौरव आई टी आई के एमडी संजय जोशी ने एनडीआरएफ की टीम द्वारा उनके कैम्पस में कार्यशाला व जागरूक कैम्प लगाने के लिए एनडीआरएफ की टीम का स्वागत किया वहीं एनडीआरएफ की टीम ने हिम गौरव आई टी आई की आधुनिक वर्कशापों का निरीक्षण कर सुरक्षा मापदण्डों का मुआयना करके छात्र हित में प्रबन्धक वर्ग को अपने सुझाव दिए। कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए हिम गौरव की प्रिंसीपल ई. अन्नया जोशी ने एनडीआरएफ टीम व छात्र छात्रओं का धन्यावाद किया। इस मौके पर हिम गौरव आई टी आई के प्रबन्धक रणवीर सिंह, ग्रुप अनुदेशक मुकेश कुमार, सुनील कुमार, नवीन कुमार, राजीव कुमार, मनोज, निशान्त व सुशान्त भी उपस्थित थे।
