प्रारंभिक अवस्था में सही पोषण से मजबूत होती है बच्चे के सर्वांगीण विकास की नींव

by

पोषण भी, पढ़ाई भी’ विषय पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

एएम नाथ। चम्बा : बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय मैहला द्वारा दूसरे बैच का पोषण अभियान के अंतर्गत ‘पोषण भी, पढ़ाई भी’ विषय पर आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को संपन्न हो गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिव्यांग बच्चों की स्क्रीनिंग व समावेशन, नवचेतना गतिविधि कैलेंडर (0-3 वर्ष), बाल आकलन एवं सीखने के परिणाम आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री राजेश राय ने कहा कि प्रारंभिक अवस्था में पोषण व शिक्षा बच्चों के सर्वांगीण विकास की मजबूत नींव है। प्रशिक्षण के दौरान दिव्यांग बच्चों की पहचान, स्क्रीनिंग, रेफरल, नवचेतना के अंतर्गत 0-3 वर्ष के बच्चों की देखभाल, तथा आंगनबाड़ी केंद्रों को लर्निंग सेंटर के रूप में विकसित करने पर व्यापक चर्चा की गई। साथ ही बाल आकलन, असेसमेंट टूल्स, चाइल्ड पोर्टफोलियो एवं मासिक ईसीसीई दिवस की उपयोगिता पर भी जानकारी दी गई।

सीडीपीओ राजेश राय ने बताया कि कार्यशाला के पहले दिन खान-पान संबंधी, दूसरे दिन प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा और तीसरे दिन आंगनबाड़ी केंद्रों के संदर्भ में विभिन्न विषयों पर सामूहिक चर्चा की गई।

उन्होंने सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से इस अभियान को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने की अपील भी की। सीडीपीओ ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण के लिए इस तरह की कार्यशालाएं बहुत जरूरी होती हैं। इससे उनका उत्साह एवं आत्मविश्वास भी बढ़ता है तथा विभाग की विभिन्न योजनाएं जमीनी स्तर पर बेहतर ढंग से लागू होती हैं।
अंतिम दिन पोस्ट टेस्ट क्विज भी आयोजित की गई। इस दौरान प्रतिभागियों से फीडबैक भी लिया गया तथा उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिला मिशन समन्वयक श्री मनोहर नाथ, वृत्त पर्यवेक्षक नीलम कुमारी, रेखा देवी, रजनी देवी व विद्या देवी सहित करीब 100 आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता उपस्थित रहीं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

जवाहर लाल नेहरु की अक्साई चीन को बंजर जमीन बताने वाली सोच आज भी कांग्रेस में जीवित : कंगना रनौत

एएम नाथ।  शिमला / नई दिल्ली, 10 अप्रैल :  लोकसभा चुनाव के बीच कच्चातिवु द्वीप को लेकर सियासी तापमान बढ़ा हुआ है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के कच्चातिवु द्वीप को लेकर दिए...
article-image
हिमाचल प्रदेश

महंगा पड़ गया पंजाब के टैक्सी ड्राइवर को हूटर बजाना : 5 हजार रुपए का ऑनलाइन चालान काट कर भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत

बिलासपुर : पंजाब के टैक्सी ड्राइवर को हूटर बजाना महंगा पड़ गया। उसका 5 हजार का चालान कटा है। बिलासपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चालान काटा और हूटर भी जब्त कर लिया। DSP...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

ऑस्ट्रेलिया और कनाडा स्टडी वीज़ा के बेहतरीन नतीजे आ रहे : कंवर अरोड़ा

चंडीगढ़ : कंवर अरोड़ा कंसल्टेंट के प्रबंध निदेशक कंवर अरोड़ा ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया और कनाडा स्टडी वीज़ा लगातार आ रहे हैं। 2024 में 12वीं पास करने वाले बच्चों को लगातार ऑस्ट्रेलियाई स्टडी वीज़ा...
हिमाचल प्रदेश

माह के तीसरे शनिवार को शिक्षण- संस्थानों में ईएलसी के द्वारा विभिन्न जागरूक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा : तहसीलदार निर्वाचन अनूप डोगरा

मतदाता साक्षरता क्लब के तत्वाधान में विभिन्न प्रकार की मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित । एएम नाथ। चम्बा 17 फरवरी : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल के दिशा निर्देशों अनुसार जिला चंबा...
Translate »
error: Content is protected !!