रोपड़ : श्री आनंदपुर शहर से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी के प्रयासों से फगवाड़ा-बंगा-नवांशहर-रोपड़ रोड, नेशनल हाईवे 344ए से निकलती सरहिंद नहर पर चार लेनिंग स्टील ब्रिज के निर्माण हेतु केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है।
सांसद मनीष तिवारी ने बताया कि इस 135 मीटर फोर लेनिंग स्टील ब्रिज का निर्माण करीब 80 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएग। यह ब्रिज रोपड़शहर में से निकलती सरहिंद नहर पर बनाया जाएगा। जिसके लिए तकनीकी, प्रशासनिक व वित्तीय मंजूरी दे दी गई है। सांसद ने कहा कि ब्रिज का निर्माण जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है और इस क्षेत्र के लोगों को भारी राहत मिलेगी।
सांसद तिवारी ने जोर देते हुए कहा कि हलके के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और पंजाब सरकार इस दिशा में लगातार काम जा रही है।
फगवाड़ा-बंगा-नवांशहर-रोपड़ रोड, नेशनल हाईवे 344ए से निकलती सरहिंद नहर पर चार लेनिंग स्टील ब्रिज का होगा निर्माण
Jun 02, 2021