फाजिल्का में पाकिस्तान से आया आरडीएक्स बरामद, ड्रोन के जरिए हुई थी डिलीवरी

by

पंजाब में पाकिस्तान से हथियार और नशीले पदार्थों की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. गुरुवार को राज्य के फाजिल्का में बीएसएफ ने एक किलो आरडीएक्स (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद किया.

दरअसल, सीमा पर गश्त के दौरान बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन की गतिविधि देखी, जिसके बाद जवानों ने इलाके की छानबीन की तो एक बॉक्स में उन्हें आरडीएक्स मिला. बीएसएफ ने आरडीएक्स को पंजाब पुलिस को सौंप दिया है अब मामले की जांच पंजाब पुलिस कर रही है. सीमा पार से अक्सर ऐसी घटनाएं होती रहती हैं, जिनसे पाकिस्तान से पंजाब में ड्रग्स और हथियार भेजे जाते हैं. इसे देखते हुए बीएसएफ सीमा पर हमेशा सतर्क रहती है.

घटना पर जानकारी देते हुए बीएसएफ ने बताया कि बरामद किए गए कंसाइनमेंट में आरडीएक्स के साथ बैटरियां और टाइमर भी लगाए गए थे. इस बात की जांच चल रही है कि इसके पीछे क्या मकसद है. लेकिन सीमा पार से ऐसे तकनीक का प्रयोग होने से सुरक्षा एजेंसियों के सामने चुनौतियां बढ़ रही हैं.

स्टेट स्पेशल सेल को जांच सौंपा :  जानकारी के अनुसार, फाजिल्का के अबोहर सेक्टर के भारत-पाकिस्तान सरहदी इलाके बहादुर के नजदीक ड्रोन की मूवमेंट देखी गई. बीएसएफ को इसका पता चलने पर उन्होंने इलाके की सर्च की और एक आईईडी बम बरामद किया.  बम एक टीन बॉक्स में मिला, जिसमें करीब एक किलो आरडीएक्स भरा हुआ था. इसके साथ बैटरियां और टाइमर भी फिट किए गए थे. बीएसएफ द्वारा इसकी बरामदगी के बाद इसे फाजिल्का के स्टेट स्पेशल सेल थाने को सौंप दिया गया है, जहां इस मामले की आगे जांच की जा रही है.

फाजिल्का में इससे पहले 2021 में भी एक ऐसी घटना सामने आई थी. उस समय यहां से टिफिन बम की सप्लाई की गई थी, जिसका उपयोग राज्य भर में विस्फोटों के लिए किया गया था. इसमें जलालाबाद और फिरोजपुर में घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें आरोपी व्यक्ति की भी मौत हो गई थी

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

दूसरा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर 11 मई को : पौधों का विशेष लंगर लगाया जाएगा

गढ़शंकर : ‘शिवालिक न्यूज़’ द्वारा दूसरा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर 11 मई, शनिवार को श्री विश्वकर्मा मंदिर गढ़शंकर में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। रक्तदान शिविर के...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा

धमकी भरा लेटर -2.5 करोड़ दो नहीं तो : फिरोजपुर के कारोबारी को खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा और गोल्डी बराड़ की धमकी

चंडीगढ़ : आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा और गोल्डी बराड़ ने फिरोजपुर के एक कारोबारी को धमकी भरा लेटर भेजा है। कथित तौर पर रिंदा और गोल्डी बराड़ द्वारा भेजे गए लेटर में 2.5 करोड़...
article-image
पंजाब

कुलदीप सिंह वैद ने पंजाब कांग्रेस एससी डिपार्टमेंट के चेयरमैन का पदभार संभाला

आगामी नगर निगम चुनाव में पार्टी होगी और मजबूत: दीपक हंस लुधियाना : 7 अक्टूबर: पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एससी डिपार्टमेंट के चेयरमैन नियुक्त किए गए पूर्व विधायक कुलदीप सिंह वैद द्वारा चंडीगढ़...
article-image
पंजाब

श्री राम लीला कमेटी माहिलपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक संत  हरी दास जी धूनेवालों के नेतृत्व में हुई : निर्णय लिया गया है और 14 सितंबर को ध्वजारोहण किया जाएगा. 3 अक्टूबर को श्री राम लीला शुरू होगी

होशियारपुर :  दलजीत अजनोहा : श्री राम लीला कमेटी माहिलपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक संत हरी दास जी धूनेवालों के नेतृत्व में कमेटी अध्यक्ष सुभाष गौतम की देखरेख में हुई। इस अवसर पर  स्वर्गीय...
Translate »
error: Content is protected !!