ऊना, 24 मार्च – कौशल विकास एवं बेरोजगारी भत्ता/औद्योगिक कौशल विकास भत्ता योजना का लाभ ले रहे लाभार्थी अपना स्व-प्रमाणित घोषणा प्रपत्र (फाॅर्म-सी) संबंधित रोजगार कार्यालय में 30 अप्रैल तक जमा करवाना सुनिश्चित करें। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी अनीता गौतम ने दी। उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में लाभ लेने के लिए फाॅर्म-सी जल्द से जल्द जमा करवाएं अन्यथा योजनाओं के तहत मिलने वाली राशि रोक दी जाएगी।
फाॅर्म-सी जमा करवाना सुनिश्चित करें लाभार्थी – अनीता गौतम
Mar 24, 2023