गढ़शंकर – गढ़शंकर पुलिस ने सैंडी भज्जला के विरुद्ध फ़ेसबुक पर पोस्ट डालकर लोगों को लूटपाट करने के उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। दर्ज मामले के अनुसार एसआई कुलदीप सिंह को एक देश सेवक ने फोन पर जानकारी दी कि सैंडी भज्जला वाला नाम के अपनी फ़ेसबुक आईडी पर यह पोस्ट डाली की पहले उसके पास एक आईफोन था उसने वह फोन वेचकर नया पिस्तौल लिया और वह उस पिस्तौल से दस आईफोन ले चुका है। उन्होंने कहा कि उक्त व्यक्ति ऐसी पोस्ट डालकर लोगों को हथियार के गलत इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित कर रहा है और जिला मजिस्ट्रेट के दिशा निर्देश की उलंघन कर रहा है इसलिए इसके विरुद्ध कडी करवाई की जाए।