पटियाला : पंजाब की फोटोग्राफर्स एसोसिएशनस और क्लब्स के पदाधिकारियों ने डिप्टी स्पीकर जयकृष्ण सिंह रौड़ी से मुलाकात की और पंजाब सरकार की तरफ से डिप्टी स्पीकर बनने की खुशी पर वधाई दी और पंजाब सरकार का बहुत बहुत धन्यवाद किया कि पंजाब सरकार ने फोटोग्राफर्स समाज में से डिप्टी स्पीकर बना कर सभी फोटोग्राफरों का मान बढ़ाया। फोटोग्राफर्स वेलफ़ेयर क्लब (रजि.) पटियाला की तरफ से 30 और 31 जुलाई 2022 को पैलस फोर्ट पटियाला राजपुरा रोड पटियाला में लग रही फोटोग्राफी प्रदर्शनी में डिप्टी स्पीकर जयकृष्ण सिंह जी रौड़ी और आदरणीय सरदार अजित पाल सिंह जी कोहली एमएलए पटियाला शहरी को विशेष मेहमान और उदघाट्न के लिए आमंत्रण पत्र पंजाब के फोटोग्राफर्स के प्रतिनिधयों ने दिया। डिप्टी स्पीकर जयकृष्ण सिंह रौड़ी और सरदार अजित पाल सिंह जी कोहली एमएलए पटियाला शहरी ने आमंत्रण पत्र स्वीकार किया और पूर्ण विश्वाश दिया कि फोटोग्राफर्स को आने वाली मुशिकलों का हल पेहल के आधार पर करने की कोशिश करेंगे। इस अवसर पर राज कुमार राजू चैयरमैन फोटोग्राफर्स वेलफ़ेयर क्लब (रजि.) पटियाला , दर्शन आहूजा प्रधान फोटोग्राफर्स वेलफ़ेयर क्लब (रजि.) पटियाला , सरदार हरप्रीत सिंह सनी मुख्य सलाहकार फोटोग्राफर्स वेलफ़ेयर क्लब (रजि.) पटियाला , सरदार गुरचरण सिंह जी पवाँर चंडीगढ़ (चंडीगढ़ फोटोग्राफर्स एसोसिएशन ) , सरदार नगीना सिंह और सरदार जसविन्दर सिंह बावा अमृतसर (अमृतसर फोटोग्राफर्स वेलफ़ेयर एसोसिएशन) , जतिन्दर भसीन लुधियाना फाउंडर ( लुधियाना फोटोग्राफर्स क्लब ) सरदार दमनप्रीत सिंह (एम. सी. सेक्टर 22. चंडीगढ़ ) व अन्य सदस्य माजूद थे।
फोटोग्राफर्स एसोसिएशनस और क्लब्स के पदाधिकारियों ने डिप्टी स्पीकर जयकृष्ण सिंह रौड़ी से की मुलाकात
Jul 14, 2022