फोरलेन निर्माण से मल्याणा एवं चम्याणा हिस्से में आ रही समस्याओं का होगा समाधान – अनुपम कश्यप

by
उपायुक्त की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन
शिमला, 07 जून – जिला दण्डाधिकारी एवं उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में आज यहाँ राष्ट्रीय राजमार्ग परमाणु-शिमला फोरलेन के मल्याणा एवं चम्याणा के मध्य निर्माण स्थल पर किये गए संयुक्त निरीक्षण की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
अनुपम कश्यप ने कहा कि फोरलेन निर्माण से क्षेत्र के लोगों को आ रही समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे ताकि स्थानीय जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होंने कहा कि मल्याणा के शुराला गांव का एक जल स्रोत डंपिंग साइट में आ रहा है जिसको बचाना अत्यंत आवश्यक है। इस सन्दर्भ में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण प्रबंधन के अधिकारियों ने कहा कि जल स्त्रोत से 25 मीटर तक कोई भी डंपिंग नहीं की जाएगी ताकि जल स्त्रोत को किसी प्रकार की क्षति न हो। उपायुक्त ने कहा कि यदि आने वाले समय में जल स्त्रोत को किसी भी प्रकार की क्षति उत्पन्न होती है तो उस संदर्भ में गांव के लोगों को वैकल्पिक जल स्रोत एवं जल आपूर्ति मुहैया करवाने के लिए विचार विमर्श किया जाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को डंपिंग साइट स्थल पर मौके का मुआइना करने के निर्देश दिए तथा रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।
जिला दंडाधिकारी ने कहा कि फोरलेन निर्माण से मल्याणा तथा शनान के दो सम्पर्क मार्ग को भी क्षति पहुँच रही है जिसके लिए वैकल्पिक मार्ग तैयार किया जाना अति आवश्यक है ताकि स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण प्रबंधक इस विषय पर कहा कि यदि सड़क निर्माण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण से सम्बंधित सारी औपचारिकताएं पूरी की जाती है तो उस स्थिति में दोनों सड़कों का निर्माण भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण प्रबंधन द्वारा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के चलते चम्याणा स्कूल भी क्षतिग्रस्त हो रहा है जिसके लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण प्रबंधक द्वारा शिक्षा विभाग को 50 लाख रूपये की राशि जमा की जा चुकी है।
जिला दंडाधिकारी ने कंपनी के पदाधिकारी एवं भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण प्रबंधन के अधिकारीयों को निर्देश दिए की सड़क निर्माण के दौरान सभी चीजों का ध्यान रखना अति आवश्यक है ताकि स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण प्रबंधक (तकनीकी) अचल जिंदल, सहायक अभियंता योगेश वर्मा, उपमंडल दण्डाधिकारी शिमला (ग्रामीण) कविता ठाकुर, जिला राजस्व अधिकारी संजीत शर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत मल्याणा हुकम चंद, गावर कंपनी से जितेंद्र सिंह, सिंगला से महेंद्र गर्ग सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

मंडी सदर में आंगनवाड़ी सहायिका के दो पदों हेतु आवेदन आमंत्रित

एएम नाथ।  मंडी, 15 अक्तूबर ।  बाल विकास परियोजना अधिकारी मंडी सदर जितेंद्र सैनी ने जानकारी दी है कि समेकित बाल विकास सेवा योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्योग के सारी आंगनवाड़ी केंद्र में...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री बताएं क्या समय पर ही होंगे पंचायत चुनाव : जयराम ठाकुर

एएम नाथ। धर्मशाला : पंचायतों के रीऑर्गेनाइजेशन के आदेश के बाद नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री से पूछा है कि सभी मंत्री और मुख्यमंत्री कहते हैं कि पंचायत चुनाव अपने समय पर होंगे।...
article-image
हिमाचल प्रदेश

प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में आने से होगी मजबूत कांग्रेस : सुक्खू

एएम नाथ । शिमला, 23 नवंबर । मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वायनाड लोकसभा सीट पर प्रियंका गांधी की जीत पर खुशी जताते हुए कहा है कि उनके राजनीति में आने से कांग्रेस मजबूत...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मिंजर मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए 21 व 22 जुलाई को होंगे कलाकारों के ऑडिशन

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा में होंगे ऑडिशन एएम नाथ। चम्बा :  अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला-2025 के अंतर्गत आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के इच्छुक कलाकारों के लिए 21 व 22...
Translate »
error: Content is protected !!