फोरलेन निर्माण से मल्याणा एवं चम्याणा हिस्से में आ रही समस्याओं का होगा समाधान – अनुपम कश्यप

by
उपायुक्त की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन
शिमला, 07 जून – जिला दण्डाधिकारी एवं उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में आज यहाँ राष्ट्रीय राजमार्ग परमाणु-शिमला फोरलेन के मल्याणा एवं चम्याणा के मध्य निर्माण स्थल पर किये गए संयुक्त निरीक्षण की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
अनुपम कश्यप ने कहा कि फोरलेन निर्माण से क्षेत्र के लोगों को आ रही समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे ताकि स्थानीय जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होंने कहा कि मल्याणा के शुराला गांव का एक जल स्रोत डंपिंग साइट में आ रहा है जिसको बचाना अत्यंत आवश्यक है। इस सन्दर्भ में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण प्रबंधन के अधिकारियों ने कहा कि जल स्त्रोत से 25 मीटर तक कोई भी डंपिंग नहीं की जाएगी ताकि जल स्त्रोत को किसी प्रकार की क्षति न हो। उपायुक्त ने कहा कि यदि आने वाले समय में जल स्त्रोत को किसी भी प्रकार की क्षति उत्पन्न होती है तो उस संदर्भ में गांव के लोगों को वैकल्पिक जल स्रोत एवं जल आपूर्ति मुहैया करवाने के लिए विचार विमर्श किया जाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को डंपिंग साइट स्थल पर मौके का मुआइना करने के निर्देश दिए तथा रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।
जिला दंडाधिकारी ने कहा कि फोरलेन निर्माण से मल्याणा तथा शनान के दो सम्पर्क मार्ग को भी क्षति पहुँच रही है जिसके लिए वैकल्पिक मार्ग तैयार किया जाना अति आवश्यक है ताकि स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण प्रबंधक इस विषय पर कहा कि यदि सड़क निर्माण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण से सम्बंधित सारी औपचारिकताएं पूरी की जाती है तो उस स्थिति में दोनों सड़कों का निर्माण भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण प्रबंधन द्वारा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के चलते चम्याणा स्कूल भी क्षतिग्रस्त हो रहा है जिसके लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण प्रबंधक द्वारा शिक्षा विभाग को 50 लाख रूपये की राशि जमा की जा चुकी है।
जिला दंडाधिकारी ने कंपनी के पदाधिकारी एवं भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण प्रबंधन के अधिकारीयों को निर्देश दिए की सड़क निर्माण के दौरान सभी चीजों का ध्यान रखना अति आवश्यक है ताकि स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण प्रबंधक (तकनीकी) अचल जिंदल, सहायक अभियंता योगेश वर्मा, उपमंडल दण्डाधिकारी शिमला (ग्रामीण) कविता ठाकुर, जिला राजस्व अधिकारी संजीत शर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत मल्याणा हुकम चंद, गावर कंपनी से जितेंद्र सिंह, सिंगला से महेंद्र गर्ग सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

हिमाचल प्रदेश

भाषा अध्यापक के भरें जाएंगे 3 पद: अनीता गौतम

ऊना : उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा ऊना द्वारा भाषा अध्यापक के 3 पद अधिसूचित किए गए हैं। यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी अनीता गौतम ने बताया कि एससी की आईआरडीपी व एसटी की...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हर घर का 15 हज़ार रुपए का बिजली बिल बचाएगी सूर्योदय योजना : जयराम ठाकुर

जीडीपी की रिकॉर्ड ग्रोथ बताती है अब तीन बड़ी अर्थव्यवस्था में जल्दी शामिल होगा भारत एएम नाथ। शिमला :   नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सूर्योदय योजना देश की...
article-image
हिमाचल प्रदेश

क्षय रोग एक समाजिक व आर्थिक खतरा है जिसको कोई भी सरकार एवं विभाग अकेले तब तक उन्मूलित नहीं कर सकते : डीसी राघव शर्मा

ऊना : बचत भवन ऊना में आज जिला स्तरीय विश्व क्षय रोग दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने की। उन्होंने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण...
article-image
हिमाचल प्रदेश

बारिश ने कहर बरपा दिया : कुमारसेन, रामपुर और कुल्लू में पांच लोगों की मौत, प्रदेश के सभी स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में 10 और 11 जुलाई को अवकाश की घोषणा

शिमला : हिमाचल प्रदेश में बारिश ने कहर बरपा दिया है। शिमला के कुमारसेन, रामपुर और कुल्लू में पांच लोगों की मौत हुई है। कुल्लू जिले की मणिकर्ण घाटी के जगराई नाला में बादल...
Translate »
error: Content is protected !!