गढ़शंकर। बीत इलाके के गांव भवानीपुर की बंदना जोशी को फैडरेशन आफ प्राइवेट स्कूल एंड एसोसिएशन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर बैस्ट अध्यापक से सम्मानित किया गया। बंदना जोशी ने अपनी आरंभिक शिक्षा एनएसएस पब्लिक स्कूल अचलपुर से प्राप्त की तथा महाराज ब्रह्मानंद भूरीवाले गरेजुएशन की डिग्री प्राप्त की। बंदना जोशी इस दौरान जीएचजी अकैडमी खंडूर जिला लुधियाना में बतौर वाईस प्रिंसीपल सेवा दे रही हैं। बंदना जोशी ने पहले भी कालेज स्तर पर यूथ फैसटीवल में कविता-लेखन, कविता-वाचन, लोक-साज, नाटक व गीत मुकाबलों में पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त करके कई अवार्ड अपने नाम किए हैं। बंदना जोशी ने बताया कि यह सभी प्राप्तियां श्री सतगुरू गउयों वाले व सतगुरू काशी वाले जी के व माता-पिता के आशीर्वाद से ही हासिल हो सकी हैं।
बंदना जोशी : जीता नैशनल स्तर पर बैस्ट अध्यापक अवार्ड
Dec 06, 2022