शिमला। शिमला के माल रोड पर वीरवार को बिजली का बिल जमा करवाने आए एक व्यक्ति के हाथ से बंदर ने पैसों से भरा बैग छीन लिया। बैग को लेकर बंदर पेड़ पर जा बैठा। उसने बैग से पैसे निकाले और जमीन पर फैंकने शुरू कर दिए। जब उक्त व्यक्ति ने पैसे उठाए तो उसमें 71 हजार रुपए ही सही हालत में थे, जबकि 4 हजार रुपए बंदर ने फाड़ दिए थे। मिली जानकारी के मुताबिक उक्त व्यक्ति बीएसएनएल ऑफिस में बिजली का बिल जमा करवाने जा रहा था। जब तक वह ऑफिस पहुंचते, तब तक बंदर हाथों से नोटों से भरा बैग छीनकर भाग गया। देखते ही देखते बीएसएनएल कार्यालय के बाहर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, लेकिन बंदर अपनी जिद पर अड़ा रहा। उसने पैसों का बैग नहीं लौटाया। थोड़ी देर बाद सारे पैसे नीचे फैंक दिए। दुकानदारों और नगम निगम के कर्मचारियों ने भी बैग वापस लेने के भरसक प्रयास किए, लेकिन बंदर कार्यालय की छत पर जाकर बैठ गया।
बंदर ने छीना 71 हजार रुपए से भरा बैग
Nov 17, 2022