बंबर ठाकुर पर हमला पर हमला करने वाले हमलावरों को दी गई थी 4-4 लाख की सुपारी

by
बिलासपुर । हिमाचल कांग्रेस के पूर्व महासचिव एवं बिलासपुर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर की हत्या करने के लिए आरोपितों को चार-चार लाख रुपये की सुपारी दी गई थी। हमले में मुख्य भूमिका निभाने वाला हरियाणा के रोहतक जिले के रितौली का अमन उर्फ काकू पहलवान आठ फरवरी के आसपास सागर और हर्ष के साथ बिलासपुर पहुंचा था।
दो अन्य आरोपित अजय और बॉबी 13 मार्च को यहां आए थे। अजय और बॉबी ने बिलासपुर पहुंचने के बाद अमन से पूछा था कि इस काम के बदले उन्हें कितने पैसे मिलेंगे। इस दौरान पूरी साजिश को अंतिम रूप दिया गया। हालांकि साजिश की भनक लगने के बाद हर्ष डर गया और अपने घर रितौली चला गया था। जांच में पता चला है कि हमले की साजिश काफी पहले से रची जा रही थी। अमन और सागर फरवरी से बिलासपुर में ही घूम रहे थे। बंबर ठाकुर पर कब और कैसे हमला करना है, उसके बाद कैसे घटनास्थल से भागना है। बिलासपुर निवासी मनजीत नड्डा के साथ मिलकर अमन और सागर ने इसकी पूरी रिहर्सल की थी। होली के दिन हुए इस हमले में बंबर ठाकुर और उनके पीएसओ संजीव घायल हुए हैं। हमले के दौरान अमन ने देसी पिस्तौल का इस्तेमाल किया जबकि तीन आरोपितों ने 0.32 और 0.30 बोर के पिस्तौल से गोलियां चलाईं थीं। हमले से कुछ दिन पहले ही चार पिस्तौल और गोलियां आरोपितों के पास किसी व्यक्ति ने पहुंचाई थीं।
अमन का भाई चला रहा उसका इंस्टाग्राम, पुलिस की मुश्किल बढ़ी
अमन पहलवान का भाई उसका इंस्टाग्राम अकाउंट चला रहा है। पुलिस को उम्मीद थी कि इंस्टाग्राम आइपी पते के सहारे आरोपित तक पहुंचेंगी। लेकिन जब इस बात का पता चला कि इंस्टाग्राम का पासवर्ड अमन के भाई के पास है तो पुलिस की उम्मीद टूट गई। अब अमन तक पहुंचने में पहाड़ जैसी चुनौती का सामना करना होगा।  उल्लेखनीय है कि 14 मार्च को बिलासपुर में कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर कुछ अज्ञात लोगों ने गोलियां चला दी थी। वारदात उस समय हुई जब बंबर बिलासपुर में अपने आवास पर मौजूद थे। इस दौरान कुछ अज्ञात लोग वहां पर आए और बंदूक से उन पर गोली चला दीं।
पूर्व विधायक बिलासपुर में अपनी पत्नी को आवंटित सरकारी आवास के आंगन में अन्य लोगों के साथ बैठे थे, तभी चार लोग आए और गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इस मामले में पुलिस ने चार शूटरों में से एक शूटर को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। वह हरियाणा के रोहतक जिले के रितौली का रहने वाला है। पुलिस अब इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस हमले के पीछे किसका हाथ था और क्या यह कोई राजनीतिक रंजिश का नतीजा था। इसके अलावा पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि हमले की योजना कहां बनाई गई और इसके लिए हथियार कहां से आए थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

लोगों की ID चेक की और गोली मार दी, 23 की मौत : बलोचिस्तान में हमलावरों ने बस रुकवाई, सभी मृतक पाकिस्तान के पंजाब के थे रहने वाले

पाकिस्तान के बलोचिस्तान में 23 यात्रियों की हत्या कर दी गई है. घटना बलोचिस्तान के मुसाखेल जिले की है. बंदूकधारियों ने पहले लोगों को बसों और गाड़ियों से उतारा फिर उनकी पहचान की और...
article-image
हिमाचल प्रदेश

नरोला गला के समीप भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र के स्थाई समाधान में लिया जाए विशेषज्ञ परामर्श — कुलदीप सिंह पठानिया

9 करोड़ रुपए की राशि से निर्मित होगा हवारड़ी पुल : विधानसभा अध्यक्ष ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण 1 लाख 55 हजार रुपए की तत्काल आर्थिक सहायता राशि की वितरित लाहडू -तुनूहट्टी...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

50 हजार गाय कट रही हमारी सरकार में रोज : मेरी हत्या की हो गई है तैयारी : भाजपा विधायक का दावा

गाजियाबाद से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह चीफ सेक्रेटरी उनकी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा रहे हैं। वह कह रहे हैं...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

हिमाचल के युवक को पंजाब से चिटटा सप्लाई करने वाला सप्लायर गिरफतार : हरोली पुलिस ने पंजाब के देनोवाल गांव मे जाकर तडके दविश देकर उठाया सप्लायर

हरोली : पुलिस थाने के तहत पडने वाली पुलिस चौकी टाहलीवाल के अनंर्गत गांव भडियारा के पास SI गुरधियान के नेतृत्व मे पुलिस ने दो दिन पहले एक युवक विकास कुमार को 5.72 ग्राम...
Translate »
error: Content is protected !!