मानसा : बुढलाडा निवासी एक दंपती ने ढाई माह पहले अपने छह महीने के बच्चे को बेच दिया था। अब दंपती ने अपना बच्चा वापस लेने के लिए पुलिस के पास अर्जी लगाई है। ढाई महीने बाद मां की ममता जागी और पछतावा होने पर दंपती ने अपने बच्चे को वापस लेने के लिए बरेटा थाने में अर्जी दी है।
उधर बच्चा लेने वाले दंपती ने कहा कि उन्होंने बच्चा खरीदा नहीं है बल्कि पूरी कानूनी प्रक्रिया के तहत गोद लिया है। उनके पास इसके पूरे दस्तावेज हैं। उन्होंने बच्चे के बदले पैसा देने की बात से इनकार कर दिया। पुलिस ने कहा कि दोनों पक्षों पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। बरेटा थाने और मानसा के सीआईए स्टाफ ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव अकबरपुर खुडाल के संदीप सिंह और गुरमन कौर चिट्टे के आदी हैं। दंपती ने बताया कि उन्हें रतिया के किसी व्यक्ति ने बच्चे को पांच लाख रुपये में बेचने का ऑफर दिया था। दोनों बुढलाडा के एक कबाड़ी के पास आते-जाते थे, जिसने उनकी हालत देखकर बच्चा खरीदने की पेशकश की। दोनों ने नशे की लत को पूरा करने के लिए बच्चे को एक लाख 80 हजार रुपये में बेच दिया।
