बच्चों की लड़ाई में बटाला में चली गोलियां, ईंट-पत्थरों से हमला , 2 लोग घायल, 7 खोल बरामद, दादा ने किए फायर

by

बटाला :पंजाब के बटाला में बच्चों की लड़ाई में गोलियां चलने का मामला सामने आया है। यहां पर पड़ोंसियों के 2 छोटे 6 साल के बच्चों में खेल-खेल में विवाद हो गया। एक बच्चे के दादा को इस झगड़े पर इतना गुस्सा आया कि उसने फायरिंग तक कर डाली। इस झगड़ें में जमकर ईंट पत्थर भी चले जिसमें 2 लोगों को चोटें आई हैं।

यह सारा घटनाक्रम बटाला के गुरु नानक नगर में हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर 7 गोलियों के खोल बरामद किए हैं। पुलिस ने फायरिंग करने वाले सुरिंदर सिंह उसके पुत्र के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। जबकि पीड़ित पक्ष ने मांग की है कि दोषियों के खिलाफ IPC की धारा 307 में इरादा-ए-कत्ल का मामला दर्ज किया जाए।

महिला ने फोन कर दी पुलिस को जानकारी
पीड़ित मोहित बेदी ने बताया कि वह अमृतसर में थे। उसकी पत्नी ने फोन कर बताया कि पड़ोसियों बच्चों के साथ उनके बेटे का झगड़ा हुआ है जिसमें उनके बेटे को पीटा है। इतने में उसने अपनी पत्नी को कहा कि वह इस बारे में पड़ोसियों को शिकायत करे। जब मोहित की पत्नी ने शिकायत की तो बच्चे का दादा सुरिंदर गुस्से में आ गया।

वह मोहित के घर पर आ पहुंचा और वहां पर मोहित की पत्नी को धमकाने लगा। उसने धमकी दी कि उसका रिकार्ड पता कर लो वह गोली मारने में समय नहीं लगाता है। इस पर मोहित की पत्नी ने कहा कि वह घर में अंदर बैठ कर बात करें और मोहित की पत्नी ने फोन लगाकर मोहित की सुरिंदर से बात करवा दी।

फोन पर दी धमकी
मोहित बेदी ने कहा कि जब पत्नी ने सुरिंदर से बात करवाई तो उसने कहा कि वह आ रहा है। बैठ कर बात करते हैं। इस पर फिर से सुरिंदर ने धमकी देनी शुरू कर दी कि वह बदमाश है और गोलियां मार देगा। पहले भी वह गोलियां मार चुका है। इसके बाद जब मोहित घर पर आने के बाद बात करने गया तो सुरिंदर उसके बेटे और बहु ने उन पर गोलियां ईंट पत्थर बरसा दिए।
इस हमले में मोहित और उसका भाई घायल हुए हैं। मोहित के भाई को पैर में गोली के छर्रे लगे हैं। पुलिस अधिकारी ललित कुमार ने बताया कि उन्हें मोहित की पत्नी का फोन आया था। उन्हें फोन पर गोलियां चलने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके से 7 खोल बरामद किए हैं। गोली चलाने वाले पिता-पुत्र के खिलाफ जांच के बाद मामला दर्ज किया जाएगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

*PUNJAB INTENSIFIES CRACKDOWN ON ILLEGAL

•Samples sent for testing, FIR registered under Insecticides Act: Gurmeet Singh Khudian Strict action to be taken against violators, says Agriculture Minister Chandigarh/Hoshiarpur /April 4/Daljeet Ajnoha :  Amidst the ongoing intensified drive against substandard...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

पिपलीवाल में सैकड़ों नम आंखों से प्रदीप कटारिया को दी गई अंतिम विदाई : ऑस्ट्रेलिया में दो ट्रकों की टक्कर में प्रदीप की हुई थी मौत

गढ़शंकर : गांव पिपलीवाल (बीनेवाल) के प्रदीप कटारिया (25) पुत्र जोगिंदर पाल कटारिया की ऑस्ट्रेलिया में सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी प्रदीप कटारिया डेड वर्ष पहले ऑस्ट्रेलिया गया था। ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

जल शक्ति विभाग में 4500 पैरा-कर्मचारियों के पद , कर एवं कराधान निरीक्षक के 25 पद और बागवानी विकास अधिकारी के 10 पद भरने का निर्णय

शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में राज्यपाल से हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से 23 दिसंबर 2023 तक तपोवन धर्मशाला...
article-image
पंजाब

खालसा कालेज में करवाए विद्यार्थियों के कबड्डी मुकाबले में सिद्धार्थ चौधरी बेस्ट रेडर तथा विनय कुमार को बेस्ट जाफी

गढ़शंकर । बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर में प्रिंसिपल डा. बलजीत सिंह की अगुवाई में कालेज में इंटर क्लास कबड्डी मुकाबले करवाए गए। शुरुआत में विद्यार्थियों द्वारा शब्द गायन प्रस्तुत किया गया। कबड्डी...
Translate »
error: Content is protected !!