बच्चों को बनाते थे निशाना : सोनू गैंग से जुड़े पांच नए तस्कर, अब तक 29 गिरफ्तार

by
एएम नाथ। शिमला। शिमला पुलिस ने सोनू गैंग से जुड़े पांच नए तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें चार तस्कर मंडी के रहने वाले हैं, जबकि एक तस्कर शिमला के रामपुर का है। इस गैंग से जुडे 29 तस्करों को शिमला पुलिस अब तक गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस के जांच में खुलासा हुआ है कि यह गैंग खासकर गैंग का सरगना सोहन लाल उर्फ साेनू एवं उसकी पत्नी कम उम्र के बच्चों को निशाना बना रहे थे। खासकर स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ने वाले बच्चों को चिट्टे का आदि बनाया जा रहा था। एक बार लत लगने के बाद उन्हें उनकी डोज देने के साथ उनसे चिट्टे की तस्करी भी करवाई जा रही थी।
गिरफ्तार हुए लोगों की पहचान
शिमला पुलिस की ओर से इस गैंग से जुड़े तस्करों की नई गिरफ्तारियों में हुकूम चंद उर्फ रिंकू वर्मा पुत्र स्व. दौलत राम निवासी डाकघर सेरी बंगलो तहसील करसोग जिला मंडी हिमाचल प्रदेश उम्र 28 वर्ष, महेंद्र कुमार पुत्र रूप लाल निवासी चौकी तेबन तहसील करसोग जिला मंडी हिमाचल प्रदेश उम्र 26 वर्ष, विमल ठाकुर पुत्र चिमंत राम निवासी चेखवा डाकघर सराहन तहसील करसोग जिला मंडी हिमाचल प्रदेश उम्र 25 वर्ष, टंकेश्वर दत्त उर्फ नेगु वर्मा पुत्र भवानी दत्त निवासी मंशाना डाकघर सेरी बनलो तहसील करसोग जिला मंडी हिमाचल प्रदेश उम्र 39 वर्ष और आशीष कुमार पुत्र स्व. करम सिंह निवासी वीपीओ तकलेच तहसील रामपुर जिला शिमला हिमाचल प्रदेश उम्र 38 वर्ष शामिल है।
करीब 9 लाख रुपये बरामद
बता दें शिमला पुलिस ने सी महीने सोनू गैंग के सरगना सोहनलाल उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से शिमला पुलिस इस गैंग की परतें खोल रही है।  बीते दिनों इसी गैंग के 8 तस्करों को लाखों रुपए कैश और चिट्टे के साथ पकड़ा गया था। बाद में 10 अन्य तस्करों को पुलिस ने गिरफतार किया था। अब 5 अन्य गिरफ्तार किए गए हैं। शिमला पुलिस इस गैंग के तस्करों की 9,22,537 रुपए की राशि भी जब्त कर चुकी है।
ठियोग के कुठार में पकड़ा 4.56 ग्राम चिट्टा
शिमला पुलिस की मिशन क्लीन के तहत नशेड़ियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। शिमला पुलिस की देहा टीम ने नैनो कुठारा में एक आरोपी के पास से 4.56 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार देहा थाने की टीम माईपुल और बलग क्षेत्र में गश्त पर थी।
इस दौरान पुलिस ने नैनो कुठार सड़क पर एक पार्क गाड़ी से एक युवक के पास से चिट्टा बरामद किया। आरोपी की पहचान हेमंत पुत्र राजेंद्र नेगी निवासी, वीपीओ मरोग तहसील जिला चौपाल के रूप में हुई है। युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे नोटिस थमा दिया गया है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

आप विधायक के पिता को बसपा ने फिरोजपुर लोकसभा सीट से उतारा मैदान में : शनिवार को जालंधर में बसपा में हुए थे शामिल

चंडीगढ़: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने सोमवार को पंजाब की फिरोजपुर लोकसभा सीट से आप विधायक जगदीप गोल्डी कंबोज के पिता सुरिंदर कंबोज को अपना उम्मीदवार बनाने की घोषणा की। शनिवार को जालंधर में...
article-image
पंजाब

HLMIA Hosts Knowledge Sharing Session

*Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/Jan.16 :  Hoshiarpur Large and Medium Industry Association (HLMIA) reinforced its commitment to driving industry growth by addressing pressing global issues. On January 15, 2025, a Knowledge Sharing Session on “Sustainability – Importance,...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता का रखें विशेष ध्यान’ : महिला एवं बाल विकास विभाग ने लक्ष्मी मेमोरियल पब्लिक स्कूल भोटी में आयोजित किया जागरुकता कार्यक्रम

शिशुओं के जीवन के पहले 1000 दिनों का महत्व भी बताया भोरंज 21 फरवरी। महिला एवं बाल विकास विभाग ने बुधवार को लक्ष्मी मेमोरियल पब्लिक स्कूल भोटी में ‘वो दिन’ योजना के तहत मासिक...
article-image
पंजाब

गरीब पिता की बेबसी की दास्तां : अंतिम संस्कार के लिए पैसे, घर के आंगन में ही अपने बेटे को दफना दिया

पटियाला :  गरीबी और बेबसी की एक ऐसी दास्तान का  वाकया पंजाब के पटियाला के बडूंगर इलाके की जय जवान कॉलोनी का है। जहां पैसे को लेकर पिता की बेबसी इतनी थी कि वह...
Translate »
error: Content is protected !!