बच्चों को बनाते थे निशाना : सोनू गैंग से जुड़े पांच नए तस्कर, अब तक 29 गिरफ्तार

by
एएम नाथ। शिमला। शिमला पुलिस ने सोनू गैंग से जुड़े पांच नए तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें चार तस्कर मंडी के रहने वाले हैं, जबकि एक तस्कर शिमला के रामपुर का है। इस गैंग से जुडे 29 तस्करों को शिमला पुलिस अब तक गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस के जांच में खुलासा हुआ है कि यह गैंग खासकर गैंग का सरगना सोहन लाल उर्फ साेनू एवं उसकी पत्नी कम उम्र के बच्चों को निशाना बना रहे थे। खासकर स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ने वाले बच्चों को चिट्टे का आदि बनाया जा रहा था। एक बार लत लगने के बाद उन्हें उनकी डोज देने के साथ उनसे चिट्टे की तस्करी भी करवाई जा रही थी।
गिरफ्तार हुए लोगों की पहचान
शिमला पुलिस की ओर से इस गैंग से जुड़े तस्करों की नई गिरफ्तारियों में हुकूम चंद उर्फ रिंकू वर्मा पुत्र स्व. दौलत राम निवासी डाकघर सेरी बंगलो तहसील करसोग जिला मंडी हिमाचल प्रदेश उम्र 28 वर्ष, महेंद्र कुमार पुत्र रूप लाल निवासी चौकी तेबन तहसील करसोग जिला मंडी हिमाचल प्रदेश उम्र 26 वर्ष, विमल ठाकुर पुत्र चिमंत राम निवासी चेखवा डाकघर सराहन तहसील करसोग जिला मंडी हिमाचल प्रदेश उम्र 25 वर्ष, टंकेश्वर दत्त उर्फ नेगु वर्मा पुत्र भवानी दत्त निवासी मंशाना डाकघर सेरी बनलो तहसील करसोग जिला मंडी हिमाचल प्रदेश उम्र 39 वर्ष और आशीष कुमार पुत्र स्व. करम सिंह निवासी वीपीओ तकलेच तहसील रामपुर जिला शिमला हिमाचल प्रदेश उम्र 38 वर्ष शामिल है।
करीब 9 लाख रुपये बरामद
बता दें शिमला पुलिस ने सी महीने सोनू गैंग के सरगना सोहनलाल उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से शिमला पुलिस इस गैंग की परतें खोल रही है।  बीते दिनों इसी गैंग के 8 तस्करों को लाखों रुपए कैश और चिट्टे के साथ पकड़ा गया था। बाद में 10 अन्य तस्करों को पुलिस ने गिरफतार किया था। अब 5 अन्य गिरफ्तार किए गए हैं। शिमला पुलिस इस गैंग के तस्करों की 9,22,537 रुपए की राशि भी जब्त कर चुकी है।
ठियोग के कुठार में पकड़ा 4.56 ग्राम चिट्टा
शिमला पुलिस की मिशन क्लीन के तहत नशेड़ियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। शिमला पुलिस की देहा टीम ने नैनो कुठारा में एक आरोपी के पास से 4.56 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार देहा थाने की टीम माईपुल और बलग क्षेत्र में गश्त पर थी।
इस दौरान पुलिस ने नैनो कुठार सड़क पर एक पार्क गाड़ी से एक युवक के पास से चिट्टा बरामद किया। आरोपी की पहचान हेमंत पुत्र राजेंद्र नेगी निवासी, वीपीओ मरोग तहसील जिला चौपाल के रूप में हुई है। युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे नोटिस थमा दिया गया है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

धनीराम शांडिल ने आनिरुद्ध सिंह के साथ न्यू शिमला में किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण

शिमला, 19 नवंबर – स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ (कर्नल) धनी राम शांडिल ने आज न्यू शिमला सेक्टर-4 में नव निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर ग्रामीण विकास...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सांसद प्रतिभा सिंह ने प्रधानमंत्री से राहत और पुनर्वास के लिए विशेष आर्थिक पैकेज देने की की मांग

नई दिल्ली : हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद प्रतिभा सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद भवन के प्रधानमंत्री कार्यालय में हुई बैठक में प्रधानमंत्री से विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए प्रदेश में भारी...
article-image
पंजाब

अतिरिक्त मोटर देने के बावजूद छह-छह दिनों तक लोगों को पीने वाले पानी से रखा जा रहा वंचित: निमिषा मेहता

। 6 दिनों से पीने का पानी नहीं मिल रहा था गांववासियों को गढ़शंकर, 14 जून – गढ़शंकर के गांव लसाड़ा में 6 दिनों से बंद पड़ी पेयजल सप्लाई को चालू कराने के बाद...
article-image
हिमाचल प्रदेश

नाचन के पूर्व विधायक टेक चंद डोगरा का निधन

एएम नाथ। मंडी :  नाचन के पूर्व विधायक एवम पूर्व सीपीएस टेक चंद डोगरा का शनिवार सुबह अस्पताल से उपचार करने के बाद घर पहुंचाते ही निधन हो गया। डोगरा 77 वर्ष के थे।...
Translate »
error: Content is protected !!