बच्चों को बनाते थे निशाना : सोनू गैंग से जुड़े पांच नए तस्कर, अब तक 29 गिरफ्तार

by
एएम नाथ। शिमला। शिमला पुलिस ने सोनू गैंग से जुड़े पांच नए तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें चार तस्कर मंडी के रहने वाले हैं, जबकि एक तस्कर शिमला के रामपुर का है। इस गैंग से जुडे 29 तस्करों को शिमला पुलिस अब तक गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस के जांच में खुलासा हुआ है कि यह गैंग खासकर गैंग का सरगना सोहन लाल उर्फ साेनू एवं उसकी पत्नी कम उम्र के बच्चों को निशाना बना रहे थे। खासकर स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ने वाले बच्चों को चिट्टे का आदि बनाया जा रहा था। एक बार लत लगने के बाद उन्हें उनकी डोज देने के साथ उनसे चिट्टे की तस्करी भी करवाई जा रही थी।
गिरफ्तार हुए लोगों की पहचान
शिमला पुलिस की ओर से इस गैंग से जुड़े तस्करों की नई गिरफ्तारियों में हुकूम चंद उर्फ रिंकू वर्मा पुत्र स्व. दौलत राम निवासी डाकघर सेरी बंगलो तहसील करसोग जिला मंडी हिमाचल प्रदेश उम्र 28 वर्ष, महेंद्र कुमार पुत्र रूप लाल निवासी चौकी तेबन तहसील करसोग जिला मंडी हिमाचल प्रदेश उम्र 26 वर्ष, विमल ठाकुर पुत्र चिमंत राम निवासी चेखवा डाकघर सराहन तहसील करसोग जिला मंडी हिमाचल प्रदेश उम्र 25 वर्ष, टंकेश्वर दत्त उर्फ नेगु वर्मा पुत्र भवानी दत्त निवासी मंशाना डाकघर सेरी बनलो तहसील करसोग जिला मंडी हिमाचल प्रदेश उम्र 39 वर्ष और आशीष कुमार पुत्र स्व. करम सिंह निवासी वीपीओ तकलेच तहसील रामपुर जिला शिमला हिमाचल प्रदेश उम्र 38 वर्ष शामिल है।
करीब 9 लाख रुपये बरामद
बता दें शिमला पुलिस ने सी महीने सोनू गैंग के सरगना सोहनलाल उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से शिमला पुलिस इस गैंग की परतें खोल रही है।  बीते दिनों इसी गैंग के 8 तस्करों को लाखों रुपए कैश और चिट्टे के साथ पकड़ा गया था। बाद में 10 अन्य तस्करों को पुलिस ने गिरफतार किया था। अब 5 अन्य गिरफ्तार किए गए हैं। शिमला पुलिस इस गैंग के तस्करों की 9,22,537 रुपए की राशि भी जब्त कर चुकी है।
ठियोग के कुठार में पकड़ा 4.56 ग्राम चिट्टा
शिमला पुलिस की मिशन क्लीन के तहत नशेड़ियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। शिमला पुलिस की देहा टीम ने नैनो कुठारा में एक आरोपी के पास से 4.56 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार देहा थाने की टीम माईपुल और बलग क्षेत्र में गश्त पर थी।
इस दौरान पुलिस ने नैनो कुठार सड़क पर एक पार्क गाड़ी से एक युवक के पास से चिट्टा बरामद किया। आरोपी की पहचान हेमंत पुत्र राजेंद्र नेगी निवासी, वीपीओ मरोग तहसील जिला चौपाल के रूप में हुई है। युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे नोटिस थमा दिया गया है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर ने संस्थान के कार्यों को की सरहाना

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के संस्थापक एवं संचालक गुरुदेव श्री आशुतोष महाराज जी के शिष्य स्वामी सज्जनानंद जी ने पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जय किशन सिंह रोड्डी से शिष्टाचार भेंट...
article-image
पंजाब

खालसा वैररियर्स ने इंडियन नेवी को 2-1 से पराजित किया तो सीएफए व एसबीबीएस पेनल्टी किक्स में बराबर

59वे ऑल इंडिया प्रिं हरभजन सिंह मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट का चौथा दिन। माहिलपुर – प्रिं हरभजन सिंह सपोर्टिंग क्लब के प्रधान कुलवंत सिंह संघा की अगुवाई में कराए जा रहे 59 वे ऑल इंडिया...
article-image
पंजाब

बैकफिनको की ओर से स्वरोजगार की स्थापना के लिए 59 लाख रुपए के ऋण स्वीकृत : संदीप सैनी

स्क्रीनिंग कमेटी की ओर से ऋण आवेदनों को मंजूरी, बैकफिनको देश-विदेश में उच्च शिक्षा के लिए भी कम ब्याज पर देता है ऋण : चेयरमैन होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा : पंजाब पिछड़ा वर्ग कल्याण और...
article-image
हिमाचल प्रदेश

100 मीटर का दायरा रहेगा सील, शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद : 68 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव पर्यवेक्षक आज से तैनात

शिमला। हिमाचल विधानसभा चुनाव मतगणना 8 दिसंबर को होगी। इसके लिए प्रदेश में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतगणना पूरी होने तक सारी तैयारियां और तामझाम आज से इलेक्शन ऑब्जर्वर की देखरेख...
Translate »
error: Content is protected !!