बजट में सिर्फ़ बंदरबांट का काम किया गया- बजट से हिमाचल प्रदेश को कोई फायदा नहीं हुआ : प्रतिभा सिंह

by
एएम नाथ। शिमला : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2025-26 लिए बजट पेश किया. हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने इस बजट को निराशाजनक करार दिया है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि इस बजट में सिर्फ़ बंदरबांट का काम किया गया है।  इस बजट से हिमाचल प्रदेश को कोई फायदा नहीं हुआ।
प्रतिभा सिंह ने कहा कि बिहार में इसी साल चुनाव होने हैं. ऐसे में लोक लुभावने वादे करने के लिए बिहार के लिए ही घोषणा की गई हैं. प्रतिभा सिंह ने कहा कि इस तरह का बजट दुर्भाग्यपूर्ण है।
‘यह बजट बेहद निराशाजनक : हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा, ”इस बजट से जनता को निराशा हुई है. बिहार के चुनाव को ध्यान में रखते हुए बड़ी घोषणा की गई हैं. हिमाचल प्रदेश की दृष्टि से यह बजट बेहद निराशाजनक है।
प्रतिभा सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में साल 2023 में इतनी बड़ी आपदा आयी थी. कई लोगों की जान चली गई थी। हिमाचल प्रदेश सरकार लंबे वक़्त से आर्थिक मदद की मांग उठा रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को उम्मीद थी कि केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश की मदद करेगी, लेकिन इस बजट में भी हिमाचल प्रदेश को कोई मदद नहीं मिली है।
हिमाचल प्रदेश का नहीं हुआ है कोई फायदा
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि राज्य की से बागवानों को भी इससे बजट से निराशा ही हाथ लगी है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सेब बागवान लंबे वक़्त से विदेश से आने वाले सेब पर आयात शुल्क को सौ फ़ीसदी करने की मांग उठा रहे हैं. इस बजट में सेब बागवानों के लिए भी कोई बात नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर यह बजट सभी के लिए निराशाजनक है और इससे हिमाचल प्रदेश का कोई फायदा नहीं हुआ है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि देश के कई किसान बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन करते रहे, लेकिन उनका भी बजट में कोई ख्याल नहीं किया गया है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

हिमाचल प्रदेश

तीन पूर्व विधायकों से नौ घंटे पूछताछ : होटलों में ठहरने और हवाई यात्राओं पर हुए लाखों के खर्च को लेकर मामले की कर रही जांच

एएम नाथ । शिमला : प्रदेश सरकार को अस्थिर करने के आरोप और राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग मामले में शुक्रवार को बालूगंज थाने में तीन पूर्व विधायकों से करीब नौ घंटे पूछताछ हुई।...
article-image
हिमाचल प्रदेश

एडीएम ने 105 वर्षीय शतायु मतदाता सरदार प्यार सिंह को जन्म दिवस पर किया सम्मानित : चंबा विधानसभा क्षेत्र में वृद्धजन आइकन सरदार प्यार सिंह-एडीएम

एएम नाथ। चम्बा  ;  अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राहुल चौहान ने शतायु मतदाता एवं चंबा विधानसभा क्षेत्र के वृद्धजन आइकन सरदार प्यार सिंह को उनके 105वें जन्मदिन के अवसर पर मोहल्ला जनसाली स्थित उनके घर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कृषि विकास खंड ऊना के बटूही में तहसीलदार हुसन चंद ने मेरी पॉलिसी मेरे हाथ का किया शुभारंभ

ऊना, 15 सितम्बर – कृषि विकास खंड ऊना की ग्राम पंचायत बटूही में तहसीलदार हुसन चंद ने मेरी पॉलिसी मेरे हाथ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ठियोग में 86 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित होगी वाइनरी: मुख्यमंत्री सुक्खू

सरकार ने वाइनरी स्थापित करने के लिए एचपीएमसी को प्रदान किया लाइसेंस एएम नाथ।  शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां कहा कि हिमाचल प्रदेश बागवानी उपज विपणन एवं प्रसंस्करण निगम (एचपीएमसी)...
Translate »
error: Content is protected !!