बड़ी खबर : जानिए पंजाब कैबिनेट की बैठक में क्या हुए अहम फैसले

by

चंडीगढ़: 28 जुलाई : पंजाब कैबिनेट की बैठक खत्म हो चुकी है। बैठक के उपरांत सीएम भगवंत मान ने बातचीत करते हुए कहा कि इस बैठक में पंजाब के लोगों के लिए लोकपक्षीय फैसले लिए गए हैं। मान ने बताया कि 1 अक्तूबर से धान की खरीद शुरु की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों की फसल को नष्ट नहीं होने दिया जाएगा तथा किसानों को मंडियों में परेशान नहीं होना पड़ेगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि गुरु तेग बहादुर जी के 400 वर्षीय प्रकाश पर्व तथा सजाएं पूरी कर चुके 100 कैदियों को रिहा किया जाएगा। इसी प्रकार जो बीबीयां 50 प्रतिशत से अधिक सजा भुगत चुकी हैं अथवा दिव्यांग हैं, को भी 15 अगस्त को रिहा किया जाएगा।
कम कीमत पर हुई मुंगी की खरीद को लेकर मुख्यमंत्री ने दावा किया कि ऐसे किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि पराली को लेकर भी कैबिनेट ने अहम फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि पराली न जलाने वाले किसानों को प्रति एकड़ 2500 रुपये दिए जाएंगे, जिसकी प्राथमिकता केंद्र सरकार को भेज दी गई है। जिसमें 500-500 रुपये मान सरकार तथा केजरीवाल सरकार द्वारा डाले जाएंगे तथा 1500 रुपये केंद्र सरकार द्वारा दिया जाएगा। अस्थाई मुलाजिमों को पक्का करने संबंधी भी बैठक में विचार विमर्श किया गया परंतु पिछली सरकारों द्वारा बनाए गए एक्ट के चलते इसमें देरी बताई गई। जिसमें फेरबदल करने की अपील की बात सीएम द्वारा कही गई। मान ने कहा कि पंजाब सरकार अस्थाई मुलाजिमों को पक्का करने के लिए वचनबद्ध है।
मुख्यमंत्री मान ने सांसद तथा शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह मान के बयानों पर आपत्ति जताते हुए कहा कि संविधान की शपथ लेने के उपरांत शहीदों का निरादर करना अनुचित है। उन्होंने कहा कि भगत सिंह युवाओं के आदर्श हैं एवं सदैव रहेंगे। पाकिस्तान में उनकी पूजा की जाती है। इसके अलावा मान ने कहा कि विनोद घई पंजाब के नए ए.जी. के तौर पर नियुक्त किए जाएंगे तथा उनकी टीम का गठन भी बिना सिफारिश से किया जाएगा। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान वीरवार को श्री मुक्तसर साहिब के गांवों में बढ़ से खराब हुई फसलों का जायजा लेंगे एवं किसानों की मुश्किलें सुनेंगे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

कनाडा में 5 पंजाबी युवक रंगदारी वसूलने के आरोप में गिरफ्तार : चोरी की छह गाड़ियां, 20 पिस्टल और 10 हजार डॉलर बरामद

ब्रैम्पटन :  कनाडा के ब्रैम्पटन और मिसिसागा में दक्षिण एशियाई व्यवसायों को निशाना बनाकर रंगदारी वसूलने वाले पांच पंजाब मूल के युवाओं को गिरफ्तार किया है। कनाडा पुलिस प्रमुख ने कहा कि यह एक...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय

20 करोड़ की एलआईसी के लिए पति की थी हत्या : कोर्ट ने सुनाई एक हफ्ता पहले फांसी की सजा और प्रेमी को उम्रकैद

चंडीगढ़ : उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर के रहने वाले सुखजीत सिंह की हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुखजीत की पत्नी रमनदीप कौर मान ने 20 करोड़ रुपये की एलआईसी के लिए...
article-image
दिल्ली , पंजाब

लोकसभा चुनाव-प्रचार अभियान में शामिल होंगी सुनीता केजरीवाल

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अनुपस्थिति में उनकी पत्न सुनीता केजरीवाल लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रचार अभियान की कमान संभालेंगी। वह इस सप्ताह के अंत में दिल्ली...
article-image
पंजाब

पीडब्लयूडी फील्ड वर्कशाप युनियन के पंजाब का दो दिवसीय अधिवेशन संपन, मखन सिंह बाहिदपूरी को पंजाब का अध्यक्ष व अनिल कुमार को महासचिव चुना

किसानी संघर्ष के सर्मथन का सहित दस अन्य प्रस्ताव पास किए गए गढ़शंकर: लोक निर्माण विभाग के समूह कर्मचारियों के विशाल संगठन पीडब्लयूडी फील्ड वर्कशाप युनियन के पंजाब का दो दिवसीय अधिवेशन संपन हो...
Translate »
error: Content is protected !!