बढल ठौर-बस्सी-डोंटा सड़क अपग्रेडेशन पर खर्च होंगे सात करोड़: कमलेश

by

राकेश शर्मा । तलवाड़ा : विधायक कमलेश ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों को चरणबद्व तरीके से सड़कों के साथ जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि बढल ठौर-बस्सी-डोंटा सड़क अपग्रेडेशन के लिए सात करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है तथा जल्द ही कार्य आरंभ किया जाएगा। शुक्रवार को बढलठौर में विकास कार्यों का निरीक्षण करने तथा जनमस्याएं सुनने के उपरांत विधायक कमलेश ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में देहरा विधानसभा क्षेत्र के गांव और गरीब का विकास करना मेरा प्रथम कर्तव्य है। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव और गरीब के विकास कार्यो में किसी भी तरह की कोताही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा विधानसभा क्षेत्र में बड़े विकास कार्यो के साथ.साथ गांव और गरीबों तक विकास पहुंचाना सबसे महत्वपूर्ण कार्य है ताकि प्रत्येक व्यक्ति तक सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं पहुंचाई जा सके।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार के नए अवसर प्रदान किए जाएंगे ताकि ग्रामीण क्षेत्रों से युवाओं का पलायन नहीं हो सके और घर द्वार पर ही रोजगार प्राप्त हो सके। विधायक कमलेश ठाकुर ने कहा कि देहरा विस क्षेत्र में जल्द ही रोजगार मेला भी आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्टार्ट अप योजना को ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाया जाएगा इसमें ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं की विशेष तौर पर कैरियर कांउसलिंग भी की जाएगी ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा स्टार्ट अप के साथ जुड़कर स्वाबलंबी बन सकें।
उन्होंने कहा कि गांव और गरीब की समस्याओं को जानने के लिए उन्होंने पंचायत प्रवास कार्यक्रम शुरू किया है जिसके अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक पंचायत के ग्रामीणों से मिलकर उनकी प्राथमिकताओं के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आम जनमानस की शिकायतों का त्वरित निदान सुनिश्चित करने के लिए कारगर कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि बढलठौर पंचायत में विकास कार्यों के लिए दस लाख की राशि भी स्वीकृत की गई है।
इस अवसर पर विधायक कमलेश ठाकुर ने मुख्यमंत्री शगुन योजना के तहत 29 लाभार्थियों को 31 हजार-31 हजार के चेक भी वितरित किए।
इससे पहले पंचायत प्रधान बढलठौर सुमन शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए पंचायत में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर बीडीओ देहरा मुकेश कुमार, नायब तहसीलदार सतविंदर गुलेरिया, सीडीपीओ बलजीत सिंह ठाकुर, एसडीओ राजेंद्र बग्गा, पंचायत उपप्रधान अश्वनी, पूर्व प्रधान गुरनाम सिंह, सुरेंद्र मनकोटिया सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

जवाबदेही से घबरा रही सरकार, छोटा किया सत्र – सरकार ने पिछले दो सालों में जो किया उसका विपक्ष से सामना करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही सरकार: जयराम ठाकुर

एएम नाथ। धर्मशाला  : शीतकालीन सत्र में प्रदेश के व्यापक मुद्दों को लेकर कहने और करने को बहुत कुछ है। इसके बावजूद शीतकालीन सत्र को महज 4 दिन का कर दिया गया है। इसमें शनिवार...
article-image
पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

भाजपा का स्टिंग: भाजपा नेताओं ने कहा- शराब माफिया से केजरीवाल-सिसोदिया ने कमाया कमीशन

नई दिल्ली : भाजपा ने आज एक स्टिंग वीडियो जारी कर दावा किया कि नई शराब नीति से सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कमीशन कमाया है। स्टिंग जारी करने के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

लोकसभा चुनाव में होगी सत्य की जीत : हिमाचल के हालात पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कही बड़ी बात

एएम नाथ। शिमला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने हिमाचल के राजनीतिक हालात पर लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बड़ी बात कही है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया है कि वह प्रदेश...
हिमाचल प्रदेश

जेबीटी अध्यापकों के भरें जाएंगे 12 पद

ऊना, 24 नवंबर: उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा ऊना द्वारा जेबीटी अध्यापकों के 12 पद बैच बाईस अनुबंध आधार पर भरने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपनिदेशक प्रारंभिक...
Translate »
error: Content is protected !!