बद्दी क्षेत्र में अवैध खनन पर कड़ाई से रोक लगाने के लिए गठित होगा संयुक्त कार्यबल – हर्षवर्द्धन चौहान

by
एएम नाथ। बद्दी : उद्योग, संसदीय कार्य तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री हर्षवर्द्धन चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार अवैध खनन को रोकने के लिए गम्भीर है और इसके लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। हर्षवर्द्धन चौहान आज बद्दी क्षेत्र में अवैध खनन को रोकने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि अवैध खनन को रोकने के लिए हर सम्भव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने पुलिस, वन, खनन और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को संयुक्त कार्यबल (टास्क फोर्स) गठित करने के निर्देश दिए, ताकि अवैध खनन को कड़ाई से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देश अनुसार प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध खनन पर रोक लगाने को लेकर सरकार गम्भीर है और इसे रोकने के यथासम्भव प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को क्षेत्र में निर्माणाधीन विभिन्न परियोजनाओं में प्रयोग की गई सामग्री की भी निरंतर जांच करने के निर्देश दिए।
उद्योग मंत्री ने बताया कि खनन विभाग द्वारा बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़, रामशहर, मानपुरा इत्यादि क्षेत्रों में गत चार माह में 101 चलान किए गए जिसमें से 61 मामलों में लगभग 16.50 लाख रुपए की राशि वसूली गई है। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा अब तक 308 चालान किए गए हैं, जिसमें लगभग 48 लाख रुपए की राशि वसूली गई है।
हर्षवर्द्धन चौहान ने कहा कि धरती में बहुत गहराई तक खनन करने से भूजल और जलभृतों में व्यवधान आ सकता है और खनन रसायनों के रिसाव से जल संदूषण हो सकता है। इन सभी दुष्प्रभावों से बचाव के लिए प्रदेश सरकार कड़े कदम उठाएगी, ताकि पर्यावरण के साथ-साथ प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण भी किया जा सके।
उद्योग मंत्री ने तदोपरांत पुलिस अधीक्षक बद्दी कार्यालय में पहुंचकर प्रवासी बच्चों से बातचीत की।
उन्होंने इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बद्दी द्वारा प्रवासी मज़दूरों के बच्चों को शिक्षा उपलब्ध करवाने के सराहनीय कदम की प्रशंसा की। उन्होंने बच्चों के लिए किताबें, कॉपी व अन्य लेखन सामग्री क्रय करने के लिए अपनी ऐच्छिक निधि 50 हजार रुपए से देने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त स्थानीय विधायक हरदीप सिंह बावा ने भी इन बच्चों की शिक्षा सामग्री क्रय करने के लिए अपनी ओर से 31 हजार रुपए देने की घोषणा की।
इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार चौधरी, नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बावा, पुलिस अधीक्षक बद्दी इलमा अफ़रोज़, उपमण्डलाधिकारी (ना.) नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल, वन मण्डालधिकारी नालागढ़ विकल्प यादव सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
.0.
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

मेरे मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने से जयराम ठाकुर विचलित हो रहे – कंगना रनौत राजनीति करने के साथ सुर्खियां बटोरने के तरह-तरह के बयान देने में लगी : मुख्यमंत्री सुक्खू

एएम नाथ हमीरपुर : पालमपुर में बेटी की घटना पर भी जयराम ठाकुर राजनीतिक रोटियों को सेंकने का काम करने में लगे हुए है। जब से जयराम ठाकुर सीएम की कुर्सी से हटे है...
article-image
हिमाचल प्रदेश

देहरा में जायका ओडीए फेस 2 के कार्यालय का नरदेव कंवर ने किया उद्घाटन : कंवर ने सीएम सुक्खु का जताया आभार, हमीरपुर और ऊना जिले में करीब 20 लाख रुपये की चोरी को दिया अंजाम

देहरा (राकेश शर्मा) : कांग्रेस मत्स्य पालन विभाग के चेयरमैन नरदेव कंवर ने आज देहरा में जायका ओडीए फेस 2 के कार्यालय का उद्घाटन किया। देहरा ऑफिस के अंतर्गत 21 प्रोजेक्ट है। इन में...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

यह मर्डर है – कोई महिला निर्वस्त्र होकर सुसाइड नहीं करेगी : हाई कोर्ट ने पति की सजा रखी बरकरार

केरल हाईकोर्ट में एक मामला सामने आया, जहां एक महिला की बॉडी निर्वस्त्र लटकी हुई मिली थी. इस केस में ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने कहा, कोई महिला निर्वस्त्र होकर सुसाइड नहीं करेगी,...
article-image
हिमाचल प्रदेश

उद्यान विभाग के चुराग स्थित कार्यालय में 1 जनवरी 2024 से बागवानों को सेब, नाशपाती, खुमानी सहित विभिन्न प्रजातियों के फलदार पौधें किए जाएगें वितरित : डॉक्टर चमेली नेगी

करसोग:   विभाग करसोग क्षेत्र के बागवानों को शरद ऋतु के दौरान पौधारोपण हेतू सेब, नाशपाती, खुमानी सहित विभिन्न प्रजातियों के उच्च गुणवक्ता वाले फलदार पौधे उपलब्ध करवाएगा। बागवानों को ये फलदार पौधे उद्यान विभाग...
Translate »
error: Content is protected !!