बद्दी, 17 अप्रैल । जिले के औधोगिक क्षेत्र बद्दी में पुलिस ने किराए के कमरे से चलाए जा रहे अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़ किया है । इस संदर्भ में मुख्य आरोपी को 56 पेटी शराब के साथ हिरासत में लिया है । बद्दी पुलिस को मंगलवार शाम करीब 7 बजे गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि बद्दी के अंतर्गत संढोली क्षेत्र में किराए के कमरे में अवैध शराब का जखीरा मौजूद है । इस धंधे में संलिप्त व्यक्ति किराए के कमरे से अवैध शराब बेचने का कारोबार कर रहा है । पुलिस ने टीम का गठन कर छापा मारा और कमरे से 56 पेटी शराब बरामद की गई ।
बद्दी पुलिस थाना प्रभारी राकेश राय ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मनप्रीत पुत्र गुरुचरण किराए के कमरे में अवैध शराब की तस्करी करता है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश देकर वहां मौके से अवैध शराब की 56 पेटी हिमाचल प्रदेश में बिक्री मार्का बरामद की गई है । उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी जांच अमल में लाई जा रही है ।