बद्दी में CBI की बड़ी कार्रवाई – 10 लाख की रिश्वत लेने के आरोप में तीन गिरफ्तार

by
एएम नाथ। बद्दी :  जिला सोलन के तहत औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है. सीबीआई ने रिश्वत लेने के आरोप में सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है।
सीबीआई ने ईपीएफओ बद्दी के क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त एवं प्रवर्तन अधिकारी और एक सलाहकार समेत कुल तीन आरोपियों को शिकायतकर्ता से 10 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया. इन पर पांच लाख रुपये कैश और पांच लाख रुपये सेल्फ चेक से लेने के आरोप हैं।
24 नवंबर को दर्ज किया था मामला
सीबीआई ने दो आरोपियों के खिलाफ बीते 24 नवंबर को मामला दर्ज किया था. इस मामले में आरोप है कि आरोपी प्रवर्तन अधिकारी ने शिकायतकर्ता की फर्म के पीएफ मांग के मामले को निपटने के लिए रिश्वत देने के लिए कहा था।
यह मांग ईपीएफओ कार्यालय बद्दी के पास लंबित है. अधिकारियों पर यह भी आरोप हैं कि फर्म को यह भी कहा गया था कि उनकी मांग पूरी नहीं की गई, तो वसूली 45-50 लाख रुपये की होगी. ऐसे में इसे सेटल करने के लिए 10 लाख रुपये की रिश्वत मांगी गई. सीबीआई ने भविष्य निधि संगठन बद्दी के प्रवर्तन अधिकारी और अन्य अज्ञात ईपीएफओ अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी।
जाल बिछाकर किया गया गिरफ्तार
सीबीआई ने जाल बिछाकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. इन तीनों रुपयों को शिमला में सीबीआई मामलों के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया जा रहा है। इसके अलावा सीबीआई ने बद्दी, शिमला और चंडीगढ़ में सात स्थानों पर आरोपियों के घर के साथ आधिकारिक परिसरों की भी तलाशी ली. सीबीआई ने तलाशी के दौरान चंडीगढ़ में क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त के परिसर से 23.5 लाख रुपये की नकदी और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं. मामले पर आगामी कारवाई अमल में लाई जा रही है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

खड़गे के करीबियों ने वसूले 15 लाख, फिर भी नहीं दिया ठेका, ठेकेदार ने की ख़ुदकुशी?

बैंगलोर: कर्नाटक के बीदर में ठेकेदार सचिन मोंगप्पा पांचाल की ख़ुदकुशी के मामले ने कांग्रेस सरकार पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सचिन ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी, और अपने सुसाइड...
article-image
पंजाब

कैबिनेट मंत्री जिंपा ने शहीद के परिवार को दी जाने वाली एक करोड़ रुपए की राशी में से 5 लाख रुपए का चैक किया भेंट

होशियारपुर :  शहीद सूबेदार हरदीप सिंह की अंतिम अरदास में शामिल होकर आज मुख्य मंत्री पंजाब की ओर से राजस्व, पुर्नवास व आपदा प्रबंधन, जल संसाधन और जल आपूर्ति व सैनीटेशन मंत्री पंजाब श्री...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल हाइकोर्ट पहुंचा विमल नेगी की संदिग्ध मौत का मामला : सुक्खू सरकार से मांगी रिपोर्ट

एएम नाथ। शिमला :  हिमाचल प्रदेश में एचपीपीसीएल के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की संदिग्ध मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब इस केस में सीबीआई जांच की मांग को हिमाचल हाईकोर्ट...
article-image
पंजाब

2 लाख रुपये का पशुधन चोरी करने के आरोप में तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

माहिलपुर, 20 फरवरी : माहिलपुर पुलिस ने प्रिंस कुमार पुत्र दर्शन लाल निवासी गज्जर की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए उनकी दो लाख रुपये का 4 फरवरी को पशुधन चोरी करने के मामले में...
Translate »
error: Content is protected !!