बनाला में बहाल हुआ एनएच, कुल्लू की तरफ निकाले जा रहे वाहनः डीसी अपूर्व देवगन

by

एएम नाथ । मंडी, 28 अगस्त। किरतपुर-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग-3 पर बनाला के पास बुधबार रात भूस्खलन से बंद हुआ सड़क मार्ग को कुल्लू की ओर बहाल कर दिया गया है। यहां फंसे वाहनों को फिलहाल कुल्लू की ओर भेजा जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस अति महत्वपूर्ण सड़क मार्ग को बहाल करने का कार्य वीरवार सुबह से ही शुरू कर दिया गया। आज प्रातःकाल होते ही मशीनरी लगाई गई और लगातार मलबा हटाने का काम चलता रहा। एसडीएम बालीचौकी के साथ पूरा प्रशासनिक अमला भी बहाली कार्य की निरंतर निगरानी करता रहा। यहां फंसे लोगों के भोजन-पानी इत्यादि की भी समुचित व्यवस्था प्रशासन की ओर से विभिन्न स्वयं सेवियों के सहयोग से की गई है।
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि रात में पहाड़ से पत्थर गिरते रहने के कारण तुरंत मार्ग खोलना संभव नहीं था। सुबह हालात अनुकूल होते ही एनएचएआई की टीमों ने कार्य आरंभ किया और पूरे दिन की कड़ी मेहनत के बाद अब आज सायं लगभग 5.30 बजे यहां से मलबा हटा लिया गया। उन्होंने कहा कि यहां यातायात फिलहाल सुचारु है और प्रशासन मौके पर पूरी सतर्कता बनाए हुए है। भूस्खलन साफ़ हो गया है और किसी भी वाहन के दबने, क्षतिग्रस्त होने या बह जाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने इस कार्य में जुटे सभी सहयोगियों का त्वरित कार्रवाई के लिए आभार भी जताया है।
उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि हालाँकि, मंडी और कुल्लू के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग अभी तक यातायात के लिए नहीं खोला गया है, क्योंकि कैंची मोड़ के पास एक अन्य स्थान पर अभी भी मरम्मत का काम चल रहा है, जिसमें काफी समय लगने की संभावना है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से इस मार्ग पर यात्रा न करें और बहुत आवश्यक होने पर भी मौसम व सड़क की स्थिति के बारे में अवश्य पुष्ट जानकारी प्राप्त कर लें।
-0-

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार

विजिलेंस ब्यूरो होशियारपुर यूनिट की ओर से पी.आर.टी.सी में लगाया गया जागरुकता सैमीनार ; ईमानदारी व मेहनत में निभाएं सभी अपनी ड्यूटी: कमांडेंट हरप्रीत सिंह मंडेर

देश के प्रति एकजुट व वचनबद्ध होकर लड़े भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई: डी.एस.पी मनीश कुमार होशियारपुर, 03 नवंबर: विजिलेंस ब्यूरो होशियारपुर यूनिट की ओर से विजिलेंस जागरुकता सप्ताह संबंधी ‘भ्रष्टाचार का विरोध करो, देश...
article-image
पंजाब

खालसा कालेज से माता गुजर कौर व साहिबजादों की शहादत को समर्पित विशाल गुरमति मार्च का आयोजन किया गया

गढ़शंकर – शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के शिक्षण संस्थानों में माता गुजर कौर व साहिबजादों की शहादत को समर्पित गुरमति समागम व गुरमति मार्च का आयोजन करने के फैसले के अनुसार बबर अकाली मेमोरियल...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण और लैंगिक समानता के लिए प्रतिबद्धः जय राम ठाकुर

मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह मनस्वी की अध्यक्षता की हमारे समाज में महिलाओं की लगभग 50 प्रतिशत भागीदारी है और एक सशक्त और जीवंत समाज के निर्माण...
article-image
पंजाब

वायु सेना में भर्ती : अविवाहित लडक़े व लड़कियां 23 से तक कर सकते हैं आवेदन

होशियारपुर :भारतीय वायु सेना की ओर से अविवाहित लडक़े व लड़कियों की भर्ती के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरु हो गया है और यह रजिस्ट्रेशन 23 नवंबर 2022 सांय 5 बजे तक किया जा सकता...
Translate »
error: Content is protected !!