गढ़शंकर- शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अधीन चल रहे बब्बर मेमोरियल खालसा कॉलेज गढ़शंकर में शुरू हो रहे नए सेशन 2021-22 का प्रोस्पेक्टस जारी किया गया। प्रोस्पेक्ट जारी करने की रस्म शिरोमणि कमेटी मेंबर व पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह भूलेवाल राठां, शिरोमणि कमेटी मेंबर डॉक्टर जंग बहादुर सिंह राय और शिरोमणि कमेटी मेंबर बीबी रणजीत कौर माहिलपुरी द्वारा प्रिंसिपल डॉ बलजीत सिंह खेहरा व कॉलेज के स्टाफ की उपस्थिति में अदा की गई। इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह भूलेवाल राठां, डॉक्टर जंग बहादुर सिंह राय और बीबी रणजीत कौर माहिलपुरी ने कालेज में दाखिल होने वाले विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए इलाके के विद्यार्थियों को शिरोमणि कमेटी के इस संस्थान में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि इस संस्थान से शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों ने देश-विदेश में कॉलेज का नाम रोशन किया है।
बब्बर मेमोरियल खालसा कॉलेज गढ़शंकर का वर्ष 2021-22 का प्रोस्पेक्टस जारी
Jul 08, 2021