ऊना, 15 मई – अप्पर बसाल में प्रवासी लोगों की झुग्गीयों में आग की दुर्घटना सामने आई है। इस आगजनी घटना में चार झुग्ग्ी-झोपड़ियां आग की चपेट में आ गई जिसमें एक बच्चे की मृत्यु हो गई। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिला दंडाधिकारी राघव शर्मा ने आगजनी घटना के तथ्यों की जांच करने के लिए एसडीएम ऊना को जांच अधिकारी नियुक्ति किया गया है जो सात दिनों के भीतर पूर्ण तथ्यों सहित आगजनी घटना की रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे।